कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए
फुटबॉल जगत में पिछले करीब डेढ़ दशक से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड तबाह करने वाले पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिलहाल एक बड़ी कंपनी को बड़ा झटका दिया है. यूरोप में इन दिनों यूरो कप 2020 टूर्नामेंट खेला जा रहा है.
पुर्तगाल के पहले मैच से एक दिन पहले सोमवार को पुर्तगाल के कप्तान क्रस्टियानो रोनाल्डो ने बुडापेस्ट के स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोनाल्डो जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, उन्होंने कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले सामने टेबल पर रखी सॉफ्ट ड्रिंक कोका-कोला की दो बोतलों को हटा दिया. रोनाल्डो ने इन्हें हटाकर खुद से दूर रखा और फिर अपने साथ लाए पानी की बोतल को टेबल पर रखा. पुर्तगाल के कप्तान ने यूरो 2020 में हंगरी के मैच से पहले रोनाल्डो (Ronaldo) ने गुस्से में चिल्लाकर कहा, “कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए। भले ही कोका-कोला यूरो 2020 के स्पोंसर में से एक है लेकिन फिर भी रोनाल्डो ने ऐसा किया और सभी से इसके बजाय ‘पानी पीने’ का आग्रह किया। वैश्विक फुटबॉल सुपरस्टार के इस तरह के सुझाव ने कोका-कोला ब्रांड 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 29,300 करोड़ रुपये की कमी आ गई।
दुनिया के सबसे फिट एथलीट में से एक रोनाल्डो ने अपने इस छोटे से ही काम से इशारा कर दिया कि वह इस तरह की सॉफ्ट ड्रिंक का समर्थन नहीं करते, क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होतीं. जाहिर तौर पर, बतौर एथलीट, दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड रोनाल्डो के इस छोटे से काम ने ही कंपनी के खिलाफ कुछ माहौल स्टॉक मार्केट में बना दिया और इसका असर कंपनी की कीमत पर पड़ा.
इसके करीब आधे घंटे के बाद जैसे ही रोनाल्डो का वीडियो वायरल हुआ, तो कंपनी के शेयर लुढ़क गए. कुछ ही देर में कोका-कोला का शेयर लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया.कोका-कोला यूरो 2020 का आधिकारिक स्पॉन्सर है, लेकिन टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्टार के कारण ही उसे ये नुकसान झेलना पड़ा है.