राजसमंद । श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को गंगा दशमी पर्व मनाया गया।इस मौके पर प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष श्रंगार धराया गया वही भोग आरती के दर्शनों में प्रभु द्वारकाधीश के सम्मुख चौक व नीज तिवारी में जल भरा गया वहीं शयन के दर्शनों में प्रभु द्वारकाधीश को जल में विराजित किया गया इससे पूर्व यहां गंगा यमुना का अलौकिक मिलन करवाया गया जिसमें निज तिवारी के जल को चौक के जल से मिलवाया परंतु लॉक डाउन की वजह से आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद है दर्शन अंदर ही हुए हैं ऐसी मान्यता है कि आज के दिन मां गंगा धरती पर प्रकट हुई थी तभी से आज के इस दिवस को गंगा दशमी के नाम से जाना जाता है वही पुष्टिमार्गीय मंदिरों में आज गंगा और यमुना का अलौकिक भाव से सेवा की जाती है।
सोमवार को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में निर्जला एकादशी का पर्व मनाया जाएगा गौरतलब है कि निर्जला एकादशी पर द्वारकाधीश के दर्शनों के उपरांत राजसमंद झील में स्नान का महत्व है और इस दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु झील में स्नान करते हैं परंतु इस बार द्वारकाधीश प्रभु के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है तो इस बार निर्जला एकादशी पर झील सुनी ही रहेगी |