विधानसभा की कार्यवाही का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण और विधानसभा की गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जाएगी
जयपुर : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा की सदन प्रक्रिया और विधानसभा सचिवालय में आवश्यकतानुसार व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण किया गया है. सीपी जोशी ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण और विधानसभा की गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जा रही है.
विधानसभा की वेबसाइट को भी आधुनिक और सुरक्षित पैमानों पर नए सिरे से बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि 1952 से लेकर अब तक की विधानसभा की कार्रवाई का डिजिटलाइजेशन किया गया है. डॉ. जोशी ने बताया की प्रश्न पूछने की प्रक्रिया में सुधार किया गया है.
इससे सदन में ज्यादा सवालों पर चर्चा होने लगी है.
सीपी जोशी ने कहा कि 4, 5 और 18 मार्च को अट्ठारह प्रश्नों पर सदन में चर्चा हुई. विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार हो पाया है. सूचीबद्ध प्रश्नों में 66 से 70 फीसदी प्रश्नों पर सदन में चर्चा होने लगी है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने लोकसभा की तरफ से आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते गए यह बात कही.
राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने बताया कि शून्य काल में 1992 से चली आ रही पर्ची व्यवस्थाकों समाप्त किया गया है. इससे स्थगन प्रस्ताव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और ज्यादा सदस्य अपनी बात रख रहे हैं. इसके साथ ही इस दौरान नए सदस्यों को प्राथमिकता से बोलने का अवसर दिया जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के व्यापक निस्तारण हेतु समस्त जन प्रतिनिधियों को उचित मंच पर विचार विमर्श कर इसका निस्तारण करना आवश्यक है. साथ ही, आबादी का वह भाग जो कि ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता उसके लिए भी उचित मंच पर सम्यक रूप से समाधान निकालना आवश्यक है.