असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा का विकल्प
जयपुर | राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट तैयार करने के लिए फॉर्मूला आज जारी किया जा सकता है। महामारी चलते रद्द की गयी माधमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की माध्यमिक सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए मूल्यांकन के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया आज, 23 जून 2021 जारी किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट फॉर्मूले को तैयार करने के लिए बनायी गयी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसी के आधार पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया अंतिम रूप से घोषित किये जाने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति द्वारा राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार किये जाने के लिए दो फॉर्मूले सुझाये गये हैं। समिति ने दोनो ही कक्षाओं के लिए 40:30:30 और 45:25:30 के दो फॉर्मूला दिया है। इन दोनो ही फॉर्मूलों में आरबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए स्टूडेंट्स के 8वीं और 9वीं की परीक्षाओं और 10वीं के प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंकों जोड़ा जाएगा।
इसी प्रकार, आरबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए दोनो फॉर्मूले के आधार पर स्टूडेंट्स के 10वीं और 11वीं की परीक्षाओं और 12वीं के प्री-बोर्ड परीक्षाओं को जोड़े जाने के सुझाव समिति द्वारा दिये गये हैं। हालांकि, दोनो ही कक्षाओं के लिए दोनो में से किस फॉर्मूले को राजस्थान बोर्ड द्वारा अपनाया जाता है इस अंतिम फैसला आज लिये जाने की पूरी संभावना है।
दूसरी तरफ राजस्थान बोर्ड द्वारा ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किये जाने की जानकारी दी गयी है जो कि आज जारी किये जाने वाले ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर घोषित होने वाले रिजल्ट से अंतुष्ट होते हैं। हालांकि, इन वैकल्पिक परीक्षाओं का आयोजन महामारी की स्थिति के नियंत्रण और परीक्षाओं के अनुकूल परिस्थितियों होने पर ही किया जाना है।