नाथद्वारा ।
नाथद्वारा नगर में बुधवार को श्रीनाथजी मंदिर मंडल द्वारा कोरोना काल मे सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टर्स, समाजसेवियों ओर अन्य का आज चिरंजीवी विशाल बावा साहब के हाथों से सम्मान किया गया, इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर द्वारा कोरोना काल में किए गए सहयोग के लिए विशाल बावा का धन्यवाद ज्ञापित किया ओर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में मंदिर द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण, प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद ओर स्थानीय स्तर पर सहायता की गई और दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए विदेश से साढ़े तीन सौ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर नाथद्वारा और आसपास के क्षेत्रों तक भिजवाये गए |
वहीं तीसर लहर में विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की संभावना जताए जाने पर चिरंजीवी विशाल बावा द्वारा नाथद्वारा अस्पताल में एक N ICU बनाने का संकल्प लिया गया है जिसे भी जल्द पूरा किया जाएगा ।
इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी मंदिर मंडल का वर्षों से योगदान रहा है अब नाथद्वारा में दो बालिका विद्यालय का निर्माण मंदिर मंडल द्वारा करवाया जा रहा है।
वहीं चिरंजीवी विशाल बावा ने अपने उद्बोधन में सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही भगवान की सेवा है ऐसे में नगर के डॉक्टरों व समाजसेवियों ने एक साथ मिलकर जो सेवा कार्य किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र है और प्रभु श्रीनाथजी के आशीर्वाद से आगे भी इसी प्रकार सेवा का कार्य करते रहे।
वहीं कार्यक्रम के बाद कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल गौरव व सचिव शशिकांत महाकाली ने संघ की ओर से वेतन वृद्धि को लेकर तिलकायत महाराज के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया ।