राजसमन्द | कोरोना महामारी में जिन व्यक्तियों की कोविड पोजेटिव होने के बाद म्रत्यु हुई है उन्हें केंद्र व राज्य की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है किंतु जिन परिवार के सदस्य सस्पेक्टेड कोविड थे और इलाज भी कोरोना का चला किन्तु कोरोना पोजेटिव नही आने से ऐसे किसी भी व्यक्ति को कोविड योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ।
बाल कल्याण समिति के द्वारा ऐसे परिवार को व ऐसे परिवार के बच्चो को राहत दिलाने हेतु बाल कल्याण समिति देवथड़ी में आवश्यक बैठक की । बैठक मेंअध्यक्ष कोमल पालीवाल व सदस्य बहादूर सिंह चारण, हजेंद्र सिंह चौधरी, सिमा डागलिया, रेखा गुर्जर उपस्थित रहे । समिति में ऐसे परिवार जिनमे माता पिता की या माता या पिता की मृत्यु हो गई हो, बुजुर्ग पर जिमेदारी आ गई हो अथवा अनाथ बेसहारा होने पर पेंशन, पालनहार योजना से तथा से आश्रय प्रदान कर शिक्षा से जोड़ने के सम्बंध में विशेष रूप से कार्य करने का प्रस्ताव लिया गया ।
बाल कल्याण समिति को ऐसे एक परिवार के बारे में जानकारी होने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व साथी सदस्यगण राजनगर से 4 किलोमीटर दूर स्थित गांव मोरचना गए तथा परिवार से मिलकर समस्याओं को सुना व पेंशन व पालनहार योजना से जोड़े जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई । घर मे लाइट की सुविधा नही होने पर अधिकारी से बात की गई । इस दौरन गांव के ही गौरव जोशी, कमलेश पालीवाल व साथी भी आये जिन्होंने भी गरीब परिवार को योजना से जोड़ने का कहा । बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा परिवार को जल्द से जल्द लाभ मिल पाए इस हेतु आवश्यक कार्य व जानकारी से अवगत भी कराया गया ।