राजसमन्द 25 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार वर्ष 2021 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.07.2021 को किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 25.06.2021 को समय 12ः00 पीएम श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में बीमा कंपनीयों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय निकायों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सबंधित हितधारकों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों को रैफरल करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एनआई एक्ट) के प्रकरण, बैंक से संबंधित प्रकरण एवं दावे, एम.वी. एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन आदि प्रकार के मामलों का लोक अदालत की भावना से दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निस्तारण करने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत में बैंक एवं बीमा कंपनीयों के प्रतिनिधीयांे को अधिक से अधिक न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरण को रैफर करने के लिये प्रेरित किया ताकि प्रकरणों का राजीनामा की भावना से निस्तारण किया जा सके।
उक्त बैठक में श्री श्याम सुन्दर सोनी, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई कंाकरोली, श्री प्रकाश चंद्र शर्मा, एसबीआई बैंक, बलवीर सिंह राठौड, बैंक आॅफ इंडिया, राजसमंद, श्री किशन लाल प्रजापत, प्रतिनिधि, नगर परिषद्, श्री राजू लाल तेली, युनियन बैंक आफ इडिया राजसमंद, श्री नरपत सिंह चारण, एसबीआई सदर बाजार, राजसमंद, श्री बेनी प्रसाद मीणा, वृताधिकारी राजसमंद, श्री विजय शर्मा, बीएसएनएल, श्री सुरेश चन्द्रा प्रजापत, पीएनबी एवं प्राधिकरण के श्री नरेश जीनगर ने बैठक में सहयोग किया।