स्वीकृत कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया जल्द संपादित करें – जिला कलक्टर
राजसमन्द 25 जून/ जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल जीवन मिशन तथा डीएमएफटी के माध्यम से घर-घर पेयजल वितरण करने के स्वीकृत कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया जल्द संपादित करें तथा घर-घर पेयजल वितरण के जनकल्याणकारी कार्य को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वहन करें।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें और गांव-ढाणियों का भ्रमण कर वास्तविक हालातों का भलिभांति अवलोकन करने के पश्चात् ही प्रस्तावों को तैयार करें जिससे जरूरतमंद गांवों को इसका स्थायी लाभ मिल सके। आगामी 31 मार्च से पूर्व सभी कार्यों के कार्यादेश जारी करें जिससे गर्मी के मौसम में टेंकरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े। उन्होंने कहा कि टैंकरों की संख्या में कमी आने पर ही इस योजना की सफलता परिलक्षित होगी।
राज्य में अव्वल है राजसमन्द जिला
बैठक में अधीक्षण अभियंता विनोद बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वर्तमान में कुल निर्धारित लक्ष्य 217117 घरेलू जल संबंध के विरूद्ध अब तक 94085 जल संबंध जारी किए जाकर 43 प्रतिशत उपलब्धि पर राजसमन्द जिला राज्य में प्रथम पायदान पर है तथा 20 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2021-22 के तहत 40893 जल संबंधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके विरूद्ध अब तक 3996 जल संबंध जारी किए जा चुके हैं। जिले के 1042 राजस्व ग्रामों में से 293 ग्राम मेजर प्रोजेक्ट में आते हैं जिसमें से 249 ग्राम बजट घोषणान्तर्गत चम्बल परियोजना से लाभान्वित किए जाएंगे। इनकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियों का कार्य प्रक्रियाधीन है तथा 44 ग्रामों के लिए बाघेरी परियोजना पुनर्गठन के तहत 133.48 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जाकर निविदा प्रक्रियाधीन है। इसमें देलवाड़ा, खमनोर तथा रेलमगरा पंचायत समिति के ग्रामों को हर घर नल योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक में इसके अलावा ग्राम जल स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति के पुनर्गठन व ग्राम कार्य योजना, जिला कार्य योजना, विद्यालयों व आंगनवाड़ियों में पेयजल पाईपलाईन से टेप कनेक्शन करने व टांका से पेयजल उपलब्ध कराने, जनता जल योजना व स्वजल धारा योजना, कौशल विकास गतिविधियों व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
जल जीवन मिशन दिशा निर्देशिका का विमोचन
इस अवसर पर जिला कलक्टर तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जल जीवन मिशन दिशा निर्देशिका पुस्तिका का ं विमोचन किया। इस पुस्तक में जल जीवन मिशन के उद्देश्य तथा कार्य प्रणाली से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी का समावेश किया गया है।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद बिहारी शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।