उपखंड अधिकारी अभिषेक जी गोयल की देखरेख व दिशानिर्देश मे तीव्र गति से चल रहा कार्य
नाथद्वारा : नाथद्वारा में रामपुरा स्थित जिला पुस्तकालय भवन अब आधुनिक होने जा रहा है जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एमःजोशी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी के निर्देशानुसार पुस्तकालय व मोटर गैराज मंत्री राजेन्द्र जी यादव ने नाथद्वारा जिला पुस्तकालय भवन के लिए 50 लाख़ की राशि स्वीकृत की है जिस पर उपखंड अधिकारी अभिषेक जी गोयल की देखरेख व दिशानिर्देश मे तीव्र गति से कार्य चल रहा है |
उपखंड अधिकारी स्वयं वहां पर दोरा कर कार्य समय पर व अच्छी गुणवत्ता के साथ नये आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं | शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल व पार्षद दिनेश एमःजोशी ने वहां पहुंच कर सम्पुर्ण भवन का अवलोकन किया एवं इंटीरियर व फर्नीचर के सम्बन्ध में डिज़ाइन फाइनल किये | पुस्तकालय भवन में वातानुकूलित सिनियर सिटीजन कक्ष, वातानुकूलित महिला कक्ष, वातानुकूलित वाचनालय, फाल सिलिंग,श्री टाईल्स, सभी मंजिल पर महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग आधुनिक सुलभ सुविधा कक्ष बन कर तेयार हो गये है |
रंग रोगन का काम, इन्टरनेट का काम, आराम दायक, फर्नीचर का काम चल रहा हे उपखण्ड अधिकारी महोदय ने उपयोग में लाये जाने वाले सभी सामान की गुणवत्ता जांच कर उत्तम क्वालिटी का सामान काम में लैने और कार्य शीघ्र पुर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किए | उपरी होल के आधे भाग में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी जो समय के साथ अपने आप अपडेट होती रहेंगी | नाथद्वारा पुस्तकालय, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, जो सबसे बड़ी डिजिटल लाईब्रेरी है उसे नेट से जोड़ कर यही बेठ कर उसका उपयोग किया जा सकेगा | इस दोरान उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, पालिका के पार्षद दिनेश एमःजोशी,पुस्तकालय अध्यक्ष लक्ष्मीलाल पालीवाल व ठेकेदार उपस्थित थे |