नाथद्वारा | पूज्यपाद तिलकायत श्री इंद्र दमन जी महाराज श्री की आज्ञा एवं गोस्वामी चिरंजीवी विशाल बाबा साहब की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से नाथूवास स्थित मुख्य गौशाला में गौ माताजी के शेड इत्यादि का निर्माण वैष्णव द्वारा किया गया | पूजनीय बाबा साहब द्वारा गौशाला पधार कर उक्त शेड का लोकार्पण- उद्घाटन कर गौ सेवा हेतु समर्पित किया गया |
चार भाग में विभाजित शेड 12000 वर्ग फिट का है जिसमें करीब 250 गौमाता जी बिराज सकती हैं इसके अतिरिक्त 3000 वर्ग फिट में ब्रिडिंग बुल्स के लिए शेड का निर्माण भी किया गया है, जहां बारी-बारी से फिराने के लिए बेल को निकालेंगे | उक्त निर्माण कार्य कोरोना की दूसरी लहर के पश्चात प्रारंभ होकर पूर्ण हुआ जिसका वैदिक मंत्रोच्चार अनुसार लोकार्पण विशाल बाबा साहब द्वारा किया गया | लोकार्पण कार्यक्रम के इस अवसर पर मंदिर अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, बोर्ड सदस्य सुरेश संघवी, मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, एक्स. ई.एन. अवस्थी, कुणाल उपाध्याय, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, परेश पंड्या आदि उपस्थित थे |