प्रभु सर्वोत्तम वस्तु के उपभोक्ता हैं – गो. चि.विशाल बाबा
नाथद्वारा | प्रभु श्रीनाथजी के प्रति गो. ची. श्री विशाल बावा साहब की इस भावनात्मक अभिव्यक्ति को चरितार्थ करते हुए गोस्वामी तिलकायत श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री की आज्ञा व विशाल बाबा साहब की प्रेरणा से प्रभु श्रीनाथजी की अतुल्य प्राकृतिक संपदा की निरंतर वृद्धि एवं विस्तार व नवीनीकरण किया जा रहा है | प्रभु श्रीनाथजी के प्राकृतिक मुख्य बागानों में निचली ओडन बाग, कछुवाई बाग, मुखिया जी की बाड़ी बाग, नाथूवास स्थित गौशाला बाग जिसमें सर्वोत्तम वस्तु उत्पादन कर प्रभु को आरोगाई जा सके | उसके लिए आप श्री द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज श्री विशाल बाबा साहब द्वारा निचली ओडन बाग, मुखिया जी की बाड़ी बाग, कछुवाई बाग व गौशाला बाग का निरीक्षण किया |
निचली ओडन बाग में श्रीजी प्रभु की सेवा में पधराई जाने वाली सामग्रियों में फल यथा अमरूद, मोसंबी, अनार, पपीता, आम, जामुन आदि, सब्जी यथा आलडी, तोरी, ग्वारफली, भिंडी, बैंगन, काकड़ी, पालक, चंदलोई, कोला, पुष्प यथा गुलाब, चमेली, मोगरा, गन्ने, गौ माता के लिए घास इत्यादि उत्पादित फसलों का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता एवं मात्रात्मक जानकारी ली गई व बाग की अधिक से अधिक भूमि का सदुपयोग हो सके उसके लिए संपूर्ण बाग का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए व ठाकुर जी के लिए सर्वोत्तम वस्तु का उत्पादन हो उसके लिए चर्चा की गई।
संकल्प अनुसार वृक्षारोपण प्रारम्भ
श्री विशाल बावा साहब द्वारा निचली ओडन बाग में व नाथूवास स्थित मुख्य गौशाला में पूर्व में लिए गए संकल्प अनुसार ठाकुर जी की प्राकृतिक संपदा की वृद्धि के लिए कदम्ब, आम एवं आंवले के पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया | ज्ञातव्य है कि ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर लोकार्पण कार्यक्रम में बाबा साहब द्वारा 1000 वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया था, उसी क्रम में यह वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रभु श्रीजी की गौशाला व ओडन बाग से किया गया है। संकल्प अनुरूप करीब 1600 वृक्ष गौशालाओं, कछुवाई, ओडन, भटियावादी, रातड़िया बाग व मुखियाजी बाडी में लगाए जावेंगे।
गौमाताजी सुखार्थ विभिन्न गौशालाओं में करीब 12×12 फिट व्यास और 3 फिट ऊँचा प्लांटर-चबूतरा बना कर 100 वृक्ष लगाए जावेंगे। विशेषज्ञों की राय अनुसार गौशालाओं में होने वाले गौमुत्र-गोमय आदि से प्लांटर में ही वृक्ष सुरक्षित रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में बावा साहब के साथ अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा,परेश पंड्या, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, बाग अधीक्षक हरी सिंह राजपुरोहित,राजेश्वर त्रिपाठी, उमंग मेहता,मुख्य ग्वाल महेश गुर्जर आदि उपस्थित थे।