भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी के सुनहरे प्रदर्शन का इनाम लगातार उन्हें मिल रहा है. पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाने वाली दीपिका अब विश्व रैंकिंग के शीर्ष पर भी पहुंच गई हैं. विश्व तीरंदाजी की जारी ताजा रैंकिंग में भारत की 27 वर्षीय दीपिका कुमारी नंबर एक रैंक महिला तीरंदाज बन गई हैं. वह इससे पहले 2012 में भी महिलाओं की रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुकी हैं. दीपिका ने रविवार 27 जून को महिलाओं की व्यक्तिगत, टीम और मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे.
टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए दीपिका व्यक्तिगत इवेंट और मिक्स्ड डबल्स में अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर क्वालिफाई कर चुकी हैं. वह महिला वर्ग में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली इकलौती भारतीय हैं. ओलिंपिक से ठीक पहले इस शानदार प्रदर्शन और नंबर एक रैंक हासिल करने से दीपिका का आत्मविश्वास और बढ़ेगा. साथ ही उनके इस प्रदर्शन से देश की उम्मीदें भी उनसे बढ़ गई हैं.
झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली दीपिका ने रविवार को लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एक के बाद एक तीन गोल्ड अपने नाम किए. उन्होंने पहले अंकिता भगत और कोमोलिका बारी के साथ मिलकर रिकर्व टीम इवेंट में मैक्सिको को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद दीपिका और अतनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में हॉलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की.
दीपिका ने दिन का आखिरी और अपना तीसरा स्वर्ण पदक व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता. महिलाओं व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराया और इस तरह गोल्ड मेडल की हैट्रिक भी लगाई. साथ ही विश्व रैंकिंग में 9 साल बाद फिर से पहला स्थान हासिल किया. दीपिका विश्व कप में अब तक कुल नौ स्वर्ण, 12 रजत और सात कांस्य पदक जीत चुकी है. दीपिका की नजर अब अगले महीने टोक्यो ओलिंपिक पर है, जहां वह देश के लिए तीरंदाजी में पहला मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगी. भारत ने अब तक तीरंदाजी में कोई मेडल नहीं जीता है.