विजयी भवः योजना से जुड़कर सफल हुए अभ्यर्थियों को मंगलवार को विधान सभा जयपुर में माननीय डॉ. सीपी जोशी ने प्रशंसा पत्र के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभाध्यक्ष महोदय ने जिला कलक्टर राजसमन्द अरविन्द पोसवाल, एसीईओ जिला परिषद डॉ. दिनेष राय सापेला एवं नानालाल सालवी डीपीसी स्वच्छ भारत मिषन द्वारा की गई पहल एवं कार्य की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन के दौरान कई बार अपनी खुशी व्यक्त की।
राजसमन्द। माननीय विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की प्रेरणा एवं पहल द्वारा राजसमन्द जिले से आरएएस अभ्यर्थियों की सुनिष्चित सफलता हेतु अंतिम रणनितिक आशीर्वचन कि लिये शुरू की गई विजयी भवः योजना माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोषी के प्रथम आषीर्वचन से शुरू की गई थी। विजयी भवः योजना से जुड़कर सफल हुए अभ्यर्थियों को मंगलवार को विधान सभा जयपुर में माननीय डॉ. सीपी जोषी ने प्रशंसा पत्र के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजसमंद जिला परिषद एसीईओ द्वारा माननीय विधानसभाध्यक्ष महोदय से निवेदन किया गया जिसे माननीय डॉ. सीपी जोषी विधानसभाध्यक्ष द्वारा स्वीकार किया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अभ्यर्थियों को विधान सभा भ्रमण एवं आशीर्वचन हेतु आमंत्रित किया। माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय के आमंत्रण पर विजयी भवः योजना से जुड़े अभ्यर्थियों को मंगलवार को विधानसभा ले जाया गया जहॉ विधानसभा सेक्रेटी द्वारा सभी को विधान सभा भ्रमण करवाया गया।
माननीय विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोषी ने सभी आरएएस चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सभी को आरएएस बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आपसे समाज की अपेक्षाएं होगी एवं स्वयं को आगे बढ़ाने की आपकी इच्छा भी होगी। मुझे खुशी है की डॉ दिनेष राय सापेला ने ऐसी योजना संचालन की कल्पना की और सिर्फ नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की नहीं सम्पूर्ण राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिये आईटी के माध्यम से प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर आप सभी को इस योजना से जोड़ते हुए बेहतर कार्य किया है एवं कोविड-19 के दौरान भी ऑनलाईन कक्षाएं एवं मॉक इन्टरव्यू किये जाकर आपकी सफलता हेतु प्रयास किया गया है जो कि सराहनीय है। ऐसा ही प्लेटफार्म आप यदि अपने कार्यक्षेत्र में दे सकें तो मेरा मानना है कि आप अपने सामाजिक उतदायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सकेंगे।
विधान सभाध्यक्ष महोदय ने कहा कि आप सभी के मन में भी अब यह कल्पना होनी चाहिए कि डॉ. दिनेष राय ने जो किया है उसी तरह आप भी जब भी आपको अवसर मिले तब ऐसे नवाचार करने का प्रयास करे एवं भविष्य में विजय भवः योजना से अब आईएसएस भी बने यह हमारी आगामी रणनिति होनी चाहिये। अपने उद्बोधन के दौरान डॉ सीपी जोशी ने जिला कलक्टर राजसमन्द अरविन्द पोसवाल, एसीईओ जिला परिषद डॉ. दिनेष राय सापेला एवं नानालाल सालवी डीपीसी स्वच्छ भारत मिषन द्वारा की गई पहल एवं कार्य की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन के दौरान कई बार अपनी खुशी व्यक्त की।
इससे पूर्व जिला कलक्टर राजसमन्द अरविन्द पोसवाल द्वारा विधानसभाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का स्वागत किया गया एवं जिला कलक्टर का स्वागत विजयी भवः टीम द्वारा किया गया। राजसमन्द जिले से आरएएस में चयनित हुए अभ्यर्थियों द्वारा डॉ. दिनेष राय सापेला और नानालाल सालवी के साथ माननीय विधान सभाध्यक्ष को विजयी भवः की तस्वीर भेंट की गई |
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि आपको काम के दौरान सिर्फ फाईल डिस्पोज नहीं करना है वर्क डिस्पोजल करना है एवं आप अपनी तकनिकी समझ भी बढाये जो आपको अपने लक्ष्यों को पाने मे सहयोगी बनेगी जैसी आईटी के प्लेटफार्म की वजह से ही विजयी भवः योजना भी सफल हो सकी है।
डॉ. दिनेष राय सापेला ने पावर पांईट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार पूर्वक विजयी भवः योजना के अब-तक के सफर की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना मानननीय विधानसभाध्यक्ष महोदय की प्रेरणा से उनके प्रथम आशीवर्चन के साथ ही शुरू की गई थी | जिसमें कुल 68 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए उनमे से नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के 3, राजसमंद जिले से10, उदयपुर संभाग से 44, सम्पूर्ण राजस्थान से 68, जनजाति क्षेत्र से 17 साक्षात्कार के लिये उपस्थित 68, पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या 44, महिला परिक्षार्थियों की संख्या 24, सामान्य वर्ग से 33, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 5, अनुसूचित जाति वर्ग से 8, अन्य पिछड़ा वर्ग से 21, विषेष पिछड़ा वर्ग से 1, सरकारी कार्मिक व अधिकारी 30, तीस वर्ष तक 23, पैतालिस वर्ष से अधिक 1, विधवा तलाकशुदा 3, प्रथम प्रयास 18, द्वितीय प्रयास 21, तृतीय प्रयास 25, तीन से अधिक 4, कला वर्ग से 26, विज्ञान वर्ग से 20, वाणिज्य वर्ग से 14, इंजिनियरिंग क्षेत्र से 8 अभ्यर्थी थे।
विजय भव से जिलेवार जुड़े अभ्यर्थियों की स्थिति
उदयपुर 20 जोधपुर 6, चितोड़गढ 5, अलवर 4, बांसवाड़ा 3, पाली 3, डुंगरपुर 2, प्रतापगढ 2, भीलवाड़ा 2, जयपुर 1, झुंझुनू 1, बीकानेर 1, गंगानगर 2, बाड़मेर 1, भरतपुर 1, जालोर 1, जैसलमेर 1,
विजय भव योजना से जुड़े अभ्यर्थियों में राजस्थान प्रषासनिक सेवा में 6, राजस्थान पुलिस सेवा 2, अन्य राज्य सेवा 20, अधिनस्थ सेवा मे 8 एवं कुल 36 से अधिक का चयन हुआ है।
विजय भव से जुड़े अभ्यर्थियों में नाथरद्वारा निवासी श्रीमती नेहा राव ने कहा कि उनके पिता माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए एक भाषण से प्रभावित हुए जिसमें आपने कहा कि बेटियों को पढ़ाना चाहिये एवं जिस दिन बेटियां यहॉं से अफसर बनकर आयेगी मुझे खुशी होगी, उसके बाद पिता ने पढ़ाई के लिये प्रेरित किया एवं आज आपकी प्रेषणा से आरएएस सेवा में चयनित हुई हूं। टीएसपी क्षेत्र से चंदा गुहिल ने पटवारी रहते हुए आरएएस में चयन की जानकारी दी एव जालौर निवासी मौर कंवर ने 8 वी के बाद दसवी, बारहवी एव ंबीए घर पर रहते हुए स्वयंपाठी के रूप में पढाई कर संघर्ष करते हुए आरएएस बनने की जानकारी दी।
स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने कहा कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के जिले के ज्योइन करते समय जिला राज्य में स्वच्छ भारत मिषन में 33 वी रैकं पर था उसके बाद सर के मार्गदर्षन में कार्य करते हुए जिला स्वच्छता के अधिकांष पेरामीटर में राज्य मे एक नम्बर रैक पर आया है एवं राज्य की प्रथम ओडीएफ प्लस पंचायते देलवाड़ा एवं केलवाड़ा भी राजसमन्द जिले से घोषित की गई है व सौपा गया अपना मूल कार्य करते हुए ऑफिस समय के अतिरिक्त समय में विजय भवः योजना में सहयोगी की भूमिका निभाई है एवं खुषी के साथ बताया की उसमें भी योजना से जुड़े अभ्यर्थी सफल रहे है।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के उदयपुर संभाग के जिलों के अतिरिक्त राजस्थान के अन्य जिलो के अभ्यर्थियों सहित लगभग 35 से अधिक सहभागियों द्वारा भाग लिया गया।