नाथद्वारा | नाथद्वारा नगर में पुलिस ने बुधवार को फिर सख्ती बरतते हुए त्रिनेत्र सर्कल पर चालान बनाए व लोगों से समझाइश की, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की और से तीसरी लहर की चेतावनियों के बीच कोविड गाइडलाइन की पालना नही होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई व सोशियल डिस्टनसिंग की पालना नही करने वालों के महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान बनाए वहीं एमवी एक्ट में भी लोगों के चालान बनाए ।
एएसआई मनीष चौधरी ने बताया कि लोगों द्वारा सोशियल डिस्टनसिंग की पालना नही करने व बिना मास्क आने पर चालान बनाए गए और उनके साथ समझाइश की गई, इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने पर 5 लोगो के 100 – 100 रुपये के ओर मोटर वाहन एक्ट में 10 चालान 200 – 200 रु के चालान बना कर कुल 2500 रुपये जुर्माना वसूल किया और आगे भी चालान बनाने की कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी ।