प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ पारदर्शिता से होंगे नागरिकों के कार्य
राजसमन्द 28 जुलाई। नगरपरिषद राजसमन्द में आम नागरिकों के कार्य यथा भवन निर्माण स्वीकृति, नाम हस्तांतरण व परिवर्तन, फायर अनापत्ति प्रमाण पतर््, साईनेज-होर्डिंग्स की स्वीकृतियां, ट्रेड लाईसेंस, सीवर कनेक्शन इत्यादि कार्य अब ऑनलाईन आरंभ हो गए हैं। इन कायोर्ं के लिए अब ऑफलाईन आवेदन नहीं लिए जाएंगे व ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे।
इस तरह करना होगा आवेदन
नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि नागरिकों को अपनी एस.एस.ओ. आई.डी. से लॉग इन कर राजकीय एप आईकन बिल्डिंग प्लान एप्रुवल सिस्टम अथवा एल.एस.जी. ऑनलाईन सर्विसेस पर ऑनलाईन आवेदन कर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर नगरपरिषद कार्यालय द्वारा नियमानुसार ऑनलाईन ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी जिसे आवेदक डाउनलोड कर सकेगा। इस सम्पूर्ण कार्य के लिए आवेदक को एक बार भी नगरपरिषद कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन के लिए नागरिक किसी भी आर्किटेक्ट अथवा ई-मितर्् पर सम्पर्क कर सकते हैं। इनको नगरपरिषद कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा आवेदक अपने घर से ही एसएसओ आई.डी. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऑनलाईन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वो नगरपरिषद कार्यालय की हैल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकता है। इसके लिए राशि भी ऑनलाईन ही जमा की जाएगी और आवेदन पश्चात् स्वीकृति पत्र भी ऑनलाईन डाउनलोड किए जा सकते हैं।
नागरिकों को मिलेगी राहत
नागरिकों को अब अपने भवन निर्माण स्वीकृति, नाम हस्तांतरण व परिवर्तन, फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, साईनेज-होर्डिंग्स की स्वीकृतियां, ट्रेड लाईसेंस, सीवर कनेक्शन इत्यादि कार्य के लिए नगरपरिषद कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। इसमें आवेदक अपने आवेदन की प्रगति भी ऑनलाईन देख सकेगा। ऑनलाईन कार्य होने से नागरिकों के कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी तय होगी।
इसी क्रम में बुधवार को नगरपरिषद सभापति अशोक टांक व आयुक्त जनार्दन शर्मा की उपस्थिति में कुछ नागरिकों के ऑनलाईन नामांतरण पतर्् तथा भवन निर्माण स्वीकृति पत्र जारी किए गए।