राजसमन्द 28 जुलाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निमिषा गुप्ता ने आज बुधवार को ग्राम पंचायत सुन्दरचा में वृक्षारोपण कर बा-बापू राज्यव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में नवाचार करते हुए ‘‘एक परिवार – एक पेड‘‘ का आगाज किया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक स्तरीय/जिला स्तरीय पर आयोजित किया गया।
अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति राजसमंद की ग्राम पंचायतों में 582 परिवारों, पंचायत समिति देवगढ के ग्राम कुण्डेली उपखण्ड अधिकारी सी.पी. वर्मा, विकास अधिकारी दलपतसिंह राठौड की उपस्थिति में 1000 परिवारों, पंचायत समिति भीम के ग्राम पंचायत टोगी में विकास अधिकारी आर.सी.मीणा. की उपस्थिति में 4156 परिवारों पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत घोसुण्डी में विकास अधिकारी राकेश पुरोहित की उपस्थिति में 1500 परिवारों, पंचायत समिति देलवाडा की ग्राम पंचायत घोडच में विकास अधिकारी सविता टी. की उपस्थिति में 3200 परिवारों, पंचायत समिति कुम्भलगढ की ग्राम पंचायत औलादर में उपखण्ड अधिकारी परसाराम, प्रधान श्रीमती कमला बाई विकास अधिकारी भगवान सिंह कुंपावत की उपस्थिति में 400 परिवारों पंचायत समिति रेलमगरा की ग्राम पंचायत चौकडी में कार्यवाहक विकास अधिकारी राजेश जैन की उपस्थिति में 1279 परिवारों एवं पंचायत समिति खमनोर में विकास अधिकारी नीता पारीक की उपस्थिति में 2450 परिवारों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
इस तरह एक परिवार – एक पौधा अभियान अन्तर्गत जिले में कुल – 14567 परिवारो द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर डॉ दिनेश राय सापेला, उपवन संरक्षक फतेहसिंह राठौड, विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सरपंच तुलसीराम पालीवाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।