नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स के सातवें दिन गुरुवार को बैडमिंटन का अहम मुकाबला खेला गया। भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का मुकाबला 16वें राउंड में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड से हुआ।
पहले गेम से ही ताबड़तोड़ प्रहार के मूड में आईं सिंधु ने आते ही आग बरसाना शुरू कर दिया। उन्होंने गेम 1 से मिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेनमार्क की मिया का पहले गेम में सिंधु से काफी करीबी मुकाबला रहा, लेकिन बाद में सिंधु लगातार हावी होती रहीं और गेम 1 को 21-15 के स्कोर से समेटकर मिया को पटखनी दे दी।
इसके बाद एक बार फिर सिंधु ने रैकेट से आग बरसाना शुरू कर दिया। गेम 2 में सिंधु ने ताबड़तोड़ वार किए और गेम को 21-13 से खत्म कर दिया। इस तरह सिंधु ने मिया को महज 41 मिनट में 2-0 से पटखनी दे दी। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु की क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री हो चुकी है।
सिंधु का सामना अब अंतिम आठ में 12वीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की गयुन किम या जापान की चौथी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से होगा। इससे पहले सिंधु ने बुधवार को हांगकांग की नगन यी चेउंग को सीधे सेटों में 21-9, 21-16 से हराकर महिला एकल के एलिमिनेशन दौर में प्रवेश किया। 2016 की रजत पदक विजेता के लिए यह लगातार दूसरी जीत थी।
इससे पहले रविवार को इज़राइल के केन्सिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर अपने टोक्यो अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। पूरा मैच सिर्फ 28 मिनट तक चला। पीवी सिंधु से करोड़ों भारतीयों को मेडल की उम्मीद है। भारत के खाते में अब तक महज एक ही मेडल है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर खाता खोला, लेकिन 7वें दिन तक भारत को महज 1 मेडल से संतोष करना पड़ा है।