नाथद्वारा ।
नाथद्वारा नगर में मंगलवार सुबह बस स्टैंड पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया ।
इसके बाद तहसील कार्यालय पहुँच पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर के साथ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के नाम पर मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने व छात्र हित की बात करने वाले जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के निलंबन को वापस लेने की मांग वाले मुख्यमंत्री के नाम के दो ज्ञापन तहसीलदार को सौंपे ।
महासभा के राजसमंद जिलाध्यक्ष रघुपाल सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भींडर में वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने प्रभु श्रीराम के लिए जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा का उपयोग किया उससे आमजन मानस की भावना आहत हुई है और लोगों में आक्रोश है जिसे लेकर आज उनका पुतला फूंका गया है ओर माफी मांगने की मांग की गई है , वहीं प्रेमसिंह बाजोर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के निलंबन वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है ।
इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान गुजोल जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़ नला नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान कर्जिया देलवाडा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह झाला डाबियों का गुडा नाथद्वारा तहसील कार्य कारी अध्यक्ष जीवन सिंह चुंडावत परावल, जिला महामंत्रि अरविंद सिंह जी गुडला, तहसील महामंत्री सज्जन सिंह जी गुंजोल, तहसील वरिष्ठ महामंत्री ललित सिंह जी गुडला, तहसील महासचिव जगपाल सिंह कुचोली, नगर अध्यक्ष सत्यविजय सिंह शिशोदिया, नगर कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान राजसमंद तहसील महासचिव जसवंत सिंह दुलावत बड़ारदा अध्यक्ष अरविंद सिंह दुलावत उपाध्यक्ष केसर सिंह दुलावत जगनाथ सिंह चौहान पुरण सिंह चौहान शूरवीर सिंह नाथद्वारा, कालू सिंह दुलावत, विजय सिंह चौहान, और करणी सेना जिला अध्यक्ष सोहन सिंह जी व आदि गणमान्य उपस्थित थे।