सुरक्षा सखी योजना के तहत थाने पर नगर की जागरूक महिलाओं के साथ हुई बैठक
हर वर्ग की जागरूक महिलाओं को सखी बनाकर महिलाओं की पुलिस के साथ सहभागिता बढ़ाई जाने के निर्देश
नाथद्वारा | महिला अपराधों पर अंकुश के लिए पुलिस महानिदेशक की नई पहल के तहत मंगलवार शाम नाथद्वारा थाने पर सुरक्षा सखी योजना की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की जागरूक महिलाओं ने शिरकत की,
जिन्हें थानाधिकारी ने योजना के उद्देश्य की जानकारी देते हुए ओर महिलाओं को इससे जोड़ने की अपील की|
थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया की महानिदेशक की पहल पर प्रत्येक थानां क्षत्रे में हर वर्ग की जागरूक महिलाओं को सखी बनाकर महिलाओं की पुलिस के साथ सहभागिता बढ़ाई जाने के निर्देश है | जिससें महिलाओं व बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस को समय पर मिले व अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिले
|
इस दौरान नगर की जागरूक सोशियल एक्टिविस्ट संगीता शर्मा, दीपिका पुरोहित, शालिनी सनाढ्य, ज्योति श्रीमाली व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं । इस योजना में 16 से 50 वर्ष तक हर वर्ग की महिलाओ को जोड़ा जाएगा जो महिला अपराधों की जानकारी पर पीड़िता व पुलिस के बीच समन्वयक का कार्य करेंगी ।