ऑपरेशन रीलीफ 29 सितम्बर तक, 2 अक्टूबर से प्रारंभ होगा अभियान
राजसमन्द 10 अगस्त। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कमजोर वर्ग के पात्र लोगों को इस अभियान और अन्य योजनाओं में अधिक से अधिक लाभान्वित करावें जिससे कि अभियान का उद्देश्य सार्थक हो सके।
जिला कलक्टर पोसवाल आज मंगलवार को पंचायत समिति राजसमन्द के सभागार में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पूर्व प्री-कैम्प कार्ययोजना और शुंभाकर के लोकापर्ण की आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
चलेगा प्री कैम्प कार्ययोजना का नवाचार
ऑपरेशन रीलीफ 29 सितम्बर तक, 2 अक्टूबर से प्रारंभ होगा अभियान
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पूर्व तैयारी के लिये कार्य योजना और ऑपरेशन रीलीफ चलाया जायेगा। जिसमें ग्रामीणजन को विशेष कमजोर वर्ग के लोगों को मुख्यतः पट्टे देने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस समयावधि में ऑपरेशनल मोड में कार्य करना होगा। उन्होंने इस अभियान के लिये पूर्व तैयारी करने, बिलानाम भूमि में आबादी विस्तार के लिये प्रस्ताव भेजने, ग्राम सभा बैठक व अन्य सभी तैयारी करने व डोर-टू-डोर सर्वे करने के लिये व इसमें चारागाह भूमि में प्रतिबन्ध के कारण पट्टे नहीं दिये जाने साथ ही अभियान में पेंशन, पालनहार, खाद्य सुरक्षा में जो पूर्व से आवेदन आये है, उनके कार्याे को किस प्रकार किया जाना है; उस बारे में विस्तार से दिशा निर्दैश दिये।
कॉरपोरेशन, व कंट्रोल के साथ कार्य करें – उपखंड अधिकारी, डॉ. सापेला
इस अवसर पर बैठक में उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला ने बैठक में अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान के लिये आत्मा, कुंवारियां, बड़ारड़ा को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य किया जायेगा। उन्होंने इसके लिये सभी सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय जो जो कार्य अभियान में किये जाने है उनकी तैयारी और व्यवस्थाओं जिनमें जनप्रतनिधियों, पंचायत, अधिकारियों और ब्लॉक लेवल के कार्मिकों को कार्ययोजना के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान के लिये सभी समन्वय से कार्य कर उसमें पात्र व्यक्ति है उन्हें सौ प्रतिशत रूप से योजना का लाभ दिलाये और लक्ष्यों को हासिल कर लेंवे व मेहनत व कर्मठता के साथ कार्य कर अभियान में ऑपरेशनल मोड पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि वंंिचत व कमजोर वर्ग को लाभान्वित करने के लिये ही इसको ऑपरेशन रीलीफ के रूप में कार्य करने के लिये तैयार किया गया है। इसके साथ ही सभी सम्न्धित विभागों को उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ने इस अवसर पर अभियान के बारे में की गई तैयारियों के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर सरंपंचों से अभियान के बारे में सुझाव भी मांगे गये। जिनमें कुंवारिया सरपंच, ललित श्रीमाली, बड़ारड़ा के गणेश कुमावत, आत्मा के मूलाराम व अन्यों ने अपने सुझाव दिये।
शुंभाकर का किया लोकापर्ण-
इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल, राजसमन्द प्रधान अरविन्द सिंह व अन्य ने शुंभाकर का लोकापर्ण भी किया। इस अवसर तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज, सहायक निदेशक कृष्णकान्त सांखला राजेश कुमार पालीवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी, पंचायतों के सरपंच, मुंडोल के नारायण सिंह राठौड , भाणा के नोकलाल कुमावत सभी अन्य सम्बन्धित विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।