नाथद्वारा ।
नाथद्वारा शहर के सिंहाड़ स्थित वार्ड 30 में गंदा पेयजल वितरण से परेशान मौहल्लेवासियों ने मंगलवार को नाराजगी जताते हुए साफ पेयजल वितरण करवाने की मांग की ।
वार्ड 30 के निवासी संदीप सनाढ्य ने बताया कि विगत एक माह से कम दबाव से सप्लाई होने से जरूरत के मुताबिक पानी नही मिल रहा और गंदा मटमैला पानी वितरण किया जा रहा है, जिससे लोगो के बीमार होने की संभावना है, इसे लेकर पालिका प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद घरों में गंदा पानी ही वितरण किया जा रहा है |
वहीं अन्य मोहल्लेवासियों ने भी शिकायत करते हुए पानी की स्थिति बताई और कहा कि कई मर्तबा शिकायत की गई | अधिकारी मौके पर आए भी लेकिन केवल आश्वशन देकर चले गए | कोई ठोस कार्यवाही नहीं की | आज सुबह भी गंदा पानी सप्लाई किया गया | लोगों ने कहा कि बिना फिल्टर किए पानी का वितरण किया जा रहा है और कम आपूर्ति के कारण कई लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे है |
लोगों ने प्रशासन से साफ पेयजन वितरण करने की मांग की।
वहीं जलदाय विभाग के एईएन पवन शर्मा ने कहा कि सोमवार को ही जांच की थी तब कोई समस्या नही थी, पर अगर दोबारा मटमैला पानी आया है तो कल मौके पर जा कर देखेंगे व व्यवस्था को सुधारा जाएगा ।