नाथद्वारा ।
नाथद्वारा नगर में शुक्रवार को श्रीजी टूर एंड टैक्सी यूनियन के सदस्य, अन्य ड्राइवर व व्यापारियों ने उपखंड कार्यालय पहुँच उपखंड अधिकारी व उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नगर में गुरुवार शाम हुई चाकूबाजी की घटना का विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
यूनियन के संरक्षक कैलाश गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को टैक्सी ड्राइवर के साथ हुई रोड रेज़ की घटना काफी निंदनीय है, नाथद्वारा नगर की बसावट काफी तंग है ऐसे में ट्रैफिक के मध्य केवल साइड देने की बात को लेकर मारपीट व चाकूबाजी से सभी ड्राइवर व व्यापारी स्तब्ध है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इस लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे अन्य अपराधियों को भी सबक मिले ।
वहीं यूनियन के कोषाध्यक्ष पर्वत सिंह झाला ने बताया कि श्रीनाथजी की पावन नगरी में इस प्रकार की घटना से नगर की छवि खराब होती है इस लिए इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए । ज्ञापन देने के दौरान यूनियन अध्यक्ष जोधसिंह राणा, उपाध्यक्ष सौरभ शाह, संरक्षक कैलाश गुर्जर, कोषाध्यक्ष पर्वत सिंह झाला सहित करीब 100 से अधिक अन्य ड्राइवर व व्यापारी मौजूद रहे ।