नाथद्वारा ।कर्मचारी संघ मंदिर मंडल नाथद्वारा का शपथ ग्रहण समारोह चिरंजीव विशाल बावा साहब के सानिध्य में शनिवार देर शाम स्थानीय वल्लभ विलास भवन में आयोजित हुआ, जिसमे मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र कुमार ओझा द्वारा नवीन कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई ।
विशाल बावा साहब ने नवगठित कार्यकारणी को महाराज श्री की तरफ से आशीर्वाद देते हुए प्रभु सेवा में निःस्वार्थ भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि जॉइन करने से पहले दो ही बातें मन में लेकर आया था कि श्रीजी की सेवा और वैष्णवों की सुविधा का खयाल रखूंगा, ओर कर्मचारियों से भी यही अपेक्षा है । कोरोना काल के दौरान मंदिर मंडल के सभी कर्मचारियों ने श्रीजी की सेवा तन मन से की इसके लिए सभी का आभार,
उन्होंने बताया कि कोरोना में रेवेन्यू कम हुआ और काफी मुश्किल आई लेकिन प्रभु की कृपा से कोई एफडी तोड़ने की आवश्यकता नही पड़ी और दोबारा लगे लॉक डाउन के बावजूद मंदिर की बैलेंस शीट माइनस में नही गई ।

मंदिर में कोरोना की वजह से कुछ परिवर्तन किए गए है पर श्रीजी की इच्छा व महाराज श्री की आज्ञा से किए गए है और सभी कर्मचारियों से इस नई व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा है, नई दर्शन व्यवस्था के बाद से मंदिर की गुल्लक से आय दुगुनी हुई है वहीं मनोरथ से भी आय बढ़ी है ।
इसी क्रम में बावा साहब की प्रेरणा से आगे भी व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंदिर अधिकारी सुधाकर शास्त्री, संपदा अधिकारी बृजेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, वृत निरीक्षक पुरणसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश एम जोशी, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, अनिल गौरव, हरिसिंह राजपुरोहित, दयाशंकर पालीवाल, पुरुषोत्तम पानेरी, अंजन शाह, गिरीश व्यास सहित मंदिर मंडल कर्मचारी, सेवावाले एवं नगर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।