नाथद्वारा । नाथद्वारा नगर में शनिवार सुबह को मेवाड़ हेलीकॉप्टर ने चॉपर से विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर पर पुष्प वर्षा कर नाथद्वारा में अपनी परिचालन सेवा की शुरुआत की |
कंपनी की ओर से राजभोग के दर्शनों के दौरान श्रीनाथजी मन्दिर पर 101 किलो गुलाब के पुष्प की वर्षा की गई जिसके बाद 120 रोड स्थित शिव प्रतिमा पर भी पुष्पवर्षा की गई ।
मेवाड़ हेलीकॉप्टर ने इसके बाद नाथद्वारा में अपनी रॉय राइड सेवा का शुभारंभ किया।
कंपनी के डायरेक्टर कैप्टिन विक्रांत ने बताया कि आज श्रीनाथजी मंदिर पर पुष्पवर्षा के साथ मेवाड़ हेलीकॉप्टर ने जॉय राइड सेवा की शुरुआत की है हेलीकॉप्टर राइड को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित है, काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी नगर वासियों से अपील है कि एक बार जरूर आए व इस नए अनुभव और रोमांच को महसूस करें ।