राजसमन्द 5 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन में प्रगति और उन्नति आये और वे हर तरह से खुशहाल और आर्थिक रूप से सम्पन्न बने। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी आज शनिवार को जिले के नाथद्वारा तहसील की ग्राम पंचायत पाखण्ड में सहकार विचार गोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा धर्म है कि मैं मेरे क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान करवाउं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरे क्षेत्र में, मै चाहूंगा कि आमजन अगर करोडपति ना हो तो लोग कम से कम डेयरी के माध्यम से आमजन अधिक लखपति बने। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन, सहकारिता आदि से गांवों के लोग समृद्व बन सकते है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता और मंशा है कि राज्य में रहने वाले गांव गरीब सभी खुशहाल बने साथ ही सरकार ने सभी वर्गो के लिये कल्याण की अनेक योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि सहकारिता में हम प्रयास करेंगे कि इससे जिले के लोगों को और अधिक किस प्रकार लाभ पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम में इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के साथ संवाद किया गया और सहकारिता से किस प्रकार लाभ लिया जा सकता उसके बारे में बताया साथही राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र पैक्स डवलपमेन्ट फण्ड से वित्तीय सहायता एवं गोगाथला, ओलनाखेड़ा व सादड़ी में लैपटाप का वितरण व ओलनाखेड़ा व सादड़ी का पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण किये गये। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से आये हुये सदस्य किसानों को शुन्य ब्याज दर पर अल्पकालीन फसली ऋण तथा ग्रामीण गोदाम की द्वितीय किस्त के 4-4 लाख रुपये की राशि के चैक का वितरण तथा स्वयं सहायता समूहों को ऋण का वितरण किया गया। इस अवसर पर नवगठित दुग्ध संघ के गठन एवं संवर्धन की किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने भी सम्बोधित किया और योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उप रजिस्ट्रार सहाकारिता आलोक चौधरी ने विभाग के कार्यो की प्रगति को विस्तार से रखा। इस अवसर पर कार्यक्रम को समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।
किया पौधारोपण व वितरण
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री ने औषधीय पौधों का वितरण कर सहकारिता विभाग की योजनाओं एवं कोरोना जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर औषधि योजना के तहत पौधा वितरण भी किये गये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल व जनप्रतिनिधि, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप, खमनोर उपप्रधान वैभवराज सिंह, देलवाड़ा उपप्रधान रामेश्वरलाल खटीक, रेलमगरा उपप्रधान, कमलेश चौधरी, डेयरी अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता, डॉ. अश्विनी वशिष्ठ, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, खण्ड उदयपुर, प्रबन्ध निदेशक डेयरी उदयपुर उमेश गर्ग के साथ जिले के सहकारिता विभाग के अधिकारी, कार्मिक व आम नागरिक उपस्थित थे।