घर-घर औषधि योजना व जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि घर घर औषधि योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करावे व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने योजना को मनुष्यों व पर्यावरण के लिए लाभकारी बताते हुए लक्ष्य अनुसार इसमें पौध वितरण के लिए कहा।
जिला कलेक्टर सक्सेना आज बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में घर घर औषधि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उनकी अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबोधित कर रहे थे।
बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप परिवारों को पौध वितरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने घर-घर औषधि योजना से जुड़े हुए विभिन्न विभागों को इसके जिसमें पंचायती राज व नगर परिषद आदि विभागवितरण और संरक्षण के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक संरक्षक विनोद राय ने बैठक में विभिन्न एजेन्डा बिन्दुओं को रखा बताया कि घर घर औषधि योजना में तुलसी, गिलोय, कालमेघ आदि पौधों के वितरण वं उनकी देखरेख वितरण व्यवस्था विभिन्न ब्लाकों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पौध वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एनजीटी के बिन्दुओं पर चर्चा
बैठक में इसके साथ ही पर्यावरण समिति में एनजीटी नेशनल ग्रीन ट्रिबूनल के निर्देशों की पालना व बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा कर इसके बारे मे जानकारी दी गयी।
बैठक मे इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, कुशल कुमार ने भी अपनी बात को रखा । बैठक में इस अवसर पर महिला बाल विकास के उपनिदेशक, नन्दलाल मेघवाल, रीको के अजय पण्डया, उद्योग केन्द्र के राजेन्द्र त्यागी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।