दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में एक्टिीवीटी वीक के अन्तिम दिवस कई रोचक प्रतियोगिताएं हुई
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सीबीए के निर्देशक शिवहरि शर्मा ने जानकारी दी कि एक्टिीवीटी वीक के अन्तिम दिवस कई रोचक व आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणामों के अन्तर्गत नर्सरी वर्ग की फुटबॉल विथ बलून्स में टियाशा बलाई ने प्रथम, लक्ष्यराज सिंह चुण्डावत ने द्वितीय व प्रतिष्ठा सिंह राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी वर्ग की रिले रेस में सावी शर्मा, हेत्वी मण्डोवरा व मुद्रिका पुरोहित ने प्रथम, गौरव गुर्जर, जय टांक व बुरहानुद्दीन अब्देली राज ने द्वितीय तथा लवित पामेचा, प्रिशा शर्मा व यश्वी कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंग्लिश पॉयम कम्पिटिशन में प्रिशा शर्मा ने प्रथम, सावी शर्मा ने द्वितीय व बुरहानुद्दीन अब्देली राज व सोमांश बंसल ने तृतीय स्थान तथा हिन्दी कविता प्रतियोगिता में गोरांगी कुमावत ने प्रथम व यश्वी कुमावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में वेदांग खण्डेलवाल ने प्रथम, निमित गुप्ता ने द्वितीय तथा दर्श पालीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हॉप स्कॉच में राधेश परियानी ने प्रथम, नक्षत्र चंदेल ने द्वितीय व शिफा मंसुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टॉडलर टारगेट कम्पिटिशन में भगत सिंह, केविन चपलोत व हर्ष प्रजापत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पाइडर रेस के छात्र वर्ग में अथर्व पुरोहित व गर्वित सनाढ्य ने प्रथम, मनन मंत्री व नक्ष शर्मा ने द्वितीय व सौरभ जैन तथा यजुर शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं छात्रा वर्ग में सिद्धी कुंवर चौहान व लक्षिका सोमानी ने प्रथम, धन्वी शर्मा व अवन्तिका सिंह ने द्वितीय तथा हेमांगिनी शेखर व फाल्गुनी जूनीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्युजिक एण्ड कॉर्डिनेशन के छात्रा वर्ग में खुशी यादव व दिशिता चण्डालिया ने प्रथम व छात्र वर्ग में सक्षम कावडिया तथा वेदान्त सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन रमा तिवारी, चेतना शर्मा, कुसुम देराश्री तथा ज्योति शेखर ने किया।