जिला स्तर पर कलक्टर करेंगे अभियान का शुभारंभ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद), 26 फरवरी। जिलेभर में कल 27 फरवरी को पल्स पोलियो महाअभियान आयोजित होगा जिसमें 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। जिला स्तर पर किशोर नगर मण्डा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह 9 बजे जिला कलक्टर नीलाभ सक्सैना, नौनिहालो को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
सीएमएचओ ने बताया की भारत देश तो पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ौसी देश पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में इस वर्ष भी पोलियो के रोगी पाये जा रहे है, जिसके कारण भारत में पोलियो पुनः संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । इसलिये निर्देशानुसार जिले में पोलियो महाअभियान आयोजित किया जा रहा है जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दो बूंद पिलाई जायेगी।
महाअभियान के प्रभारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया की जिले में अभियान के सूचारू संचालन के लिये सभी आवश्यक तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। अभियान के तहत जिलें में 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 77 हजार 412 बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जायेगी। जिले के सभी सैक्टरर्स पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। गांव वार माईक्रोप्लान तैयार किये गये है तथा अभियान में हाई रिस्क ऐरिया ईंट भट्टो, खनन क्षैत्र, विभिन्न खनिज प्रसंस्करण ईकाईयो, निमार्णाधीन भवन जहां 0 से 5 वर्ष के बच्चे पाये जा सकते है, उनका चिन्हीकरण कर लिया गया है तथा इन स्थानों पर पहले दिन ही पोलियो दवा पिलाई जायेगी। अभियान की सफलता के लिये आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग कर्मी एवं नर्सिंग छात्रो की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया की अभियान के तहत गांव – ढाणियों एवं कस्बाई क्षैत्रो के गली मौहल्लो में 1151 पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। पोलियो बूथ सूबह 9 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक संचालित रहेंगे। कोई भी बच्चा नही छूटे इसके लिये 25 ट्रांजिट बूथ एवं 20 मोबाईल बूथ भी संचालित रहेंगे जो बस स्टेण्ड एवं अन्य आवश्यक आवागमन वाले स्थानों पर बच्चों को दवा पिलाने के लिये उपलब्ध रहेंगे। अभियान को लेकर प्रचार प्रसार सामग्री, पोलियो वैक्सीन एवं अन्य आवश्यक सामग्री सभी सैक्टर्स तक पहुंचा दी गई है। सभी गांवो एवं कस्बों में माईकिंग के माध्यम से अभियान की सूचना दी गई है। वही आशाओं ने भी घरो में जाकर बच्चो को बूथ पर दवा पिलाने के लिये आमंत्रित किया है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है की अभियान के तहत बूथ का शुभारंभ स्थानिय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवायें एवं बूथ कवरेज को बढ़ायें।
उन्होंने बताया की महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 486 पर्यवेक्षक एवं 3384 वैक्सीनेटर्स कार्य करेंगे। जिला स्तर से भी अधिकारीयों को मोनिटरिंग के लिये खण्डवार दायित्व दिया गया है। वही ब्लॉक स्तर से भी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीम पूरे दिन गांवो में भ्रमण पर रहेगी तथा पोलिया अभियान का सघन निरीक्षण करेगी।