नाथद्वारा नगर पालिका सभागार में आज गौतम संत रोलआउट मैनेजर IRAD व श्री महेन्द्र मेघवंषी आरपीएस एससी/एसटी सैल राजसमंद के निर्देषन मे मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट द्वारा, देशभर में ‘एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के सन्दर्भ मे रोड एक्सीडेन्ट के डाटा कलेक्ट करने एवं रोड एक्सीडेन्ट को कम करने के सम्बन्ध मे सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें थाना नाथद्वारा, रेलमगरा, देलवाडा, खमनोर के थानाधिकारीगण व समस्त अनुसंधान अधिकारियों को रोड एक्सीडेन्ट को कम करने के संबंध मे प्रषिक्षित किया व योजना के माध्यम से भविष्य मे होने वाले एक्सीडेन्ट का एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो दिनांक 15.03.21 से प्रारम्भ किया जाएगा, जिसमे एक्सीडेन्ट के समय मौके पर जाने वाले अधिकारी को एक्सीडेन्ट की जानकारी एप मे प्रविष्ट करने के संबंध मे प्रषिक्षण दिया जिससे भविष्य मे होने वाले रोड एक्सीडेन्ट की संख्या मे कमी लाई जा सके ।
प्रषिक्षण में नाथद्वारा थानाधिकारी पूरण सिह राजपूरोहित के अलावा रेलमांगर थानाधिकारी भरत योगी , देलवाड़ा थानाधिकारी उदयलाल व सर्कल के कुल 35 अनुसंधान अधिकारियो ने प्रषिक्षण प्राप्त किया ।