गांव – कस्बों में नौनिहालों को दवा पिलाने को लेकर रहा उत्साह
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिलें में पोलियों महाअभियान का शुभारम्भ जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने किशोर नगर मण्डा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित पोलियों बूथ पर नौनिहालों को पेालियों रोधी दवा पिलाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. इकरामुद्दीन चुड़ीगर, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. महेश जाट एवं डॉ. प्रेम कुमार, एनएचएम के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णकांत वसीटा उपस्थित थें।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने अभियान के तहत लक्षित बच्चों, बूथ की संख्या एवं अपेक्षित बूथ कवरेज के बारें में जिला कलक्टर को जानकारी दी। उन्होंने बताया की अभियान तीन दिन के है जिसमें पहले दिन बूथ पर तथा वंचित बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दवा पिलाई जायेंगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बताया की जिले में 1 लाख 28 हजार 712 बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो रोधी दवा पिलाई गई जो लक्ष्य के अनुसार 72.55 प्रतिषत है। आगामी दो दिनो में वंचित बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने अभियान के तहत शहर में स्थित बूथो का निरीक्षण शहरी मिशन के प्रबंधक कृष्णकांत वसीटा के साथ कर आवष्यक निर्देष दियें वहीं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने अभियान के तहत कुम्भलगढ़ के थोरीया, गजपुर, बड़गांव, मझेरा, कुम्भलगढ़, कड़ीया, कम्बोड़ा, वरदड़ा एवं दूरस्थ कोटड़ा गांवो का दौरा कर अभियान के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर बूथ पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को जहां बच्चे ज्यादा मिलने की संभावना हो तत्काल बूथ का रिलोकेशन करने तथा अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलाने के लिये निर्देषित किया।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. ताराचंद गुप्ता ने नाथद्वारा शहर एवं देलवाड़ा सैक्टर के गांवो में पोलियो बूथो का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता ने राजसमंद ब्लॉक के हाई रिस्क क्षेत्र मुण्डोल, पुठोल, धर्मेंटा, झांझर, पिपलांत्री, भुडान, सापोल, बोरज, मोरचना खनन क्षेत्र में स्थापित पोलियो बूथो का निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच ने रेलमंगरा के गिलुण्ड, बैठूम्बी व जवासिया गांवो में संचालित पोलिया बूथ का निरीक्षण किया वही जिला आषा समन्वयक हरिषंकर शर्मा ने देवगढ़ के ताल, लसानी व कामला गांवो में दौरा कर पोलियो बूथो का निरीक्षण किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार खोलिया ने राजसमंद क्षेत्र में, डॉ. सी.पी सूर्या ने आमेट क्षेत्र में, डॉ. प्रवीण कुमार ने कुम्भलगढ़ क्षैत्र में, डॉ मोहम्मद शाहिद ने देवगढ़ एवं डॉ समर्थ मीणा भीम ब्लॉक, डॉ राष्ट्रसहना ने रेलमगरा के गांवो में पोलियों बूथ का निरीक्षण किया।
अभियान के तहत कस्बों के साथ ही गांव, ढाणियों में भी परिजनों में बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाने को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह-सुबह ही परिजन उत्साह के साथ अपने बच्चों को लेकर पोलियों बूथ पर पहुंचे और बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलवाई।