सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें एवं कौताही बर्दाश्त नहीं- एडीएम कोठारी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सोमवार को हुई सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें व पैन्डेन्सी समाप्त करें। अधिकारियों से कहा कि इसमें कोई ढिलाई और कौताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों को लाभान्वित करने व विभागीय कार्यों व लंबित कार्यों को जल्द पुरा करने एवं सूचनाओं के साथ अप टू डेट रहने के निर्देश दिये।
राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की वैक्सीनेशन संपर्क पोर्टल, चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला परिषद रसद विभाग, श्रम नगर परिषद, आदि विभागों के कार्यों विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल सनाढ्य, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के हिम्मत मल कीर, कृषि विभाग के उपनिदेशक, रसद अधिकारी संदीप माथुर, श्रम अधिकारी सुरेंद्र गोदारा, उपवन संरक्षक विनोद कुमार राय, एस ई वाटर शेड सीपी बागड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सांख्यिकी अधिकारी राम सिंह मीणा, शिक्षा विभाग के शिवकुमार आदि सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।