राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले में बाल यौन हिंसा/बाल तस्करी/बाल श्रम की रोकथाम को लेकर जनजागरूकता के तहत बाल संरक्षण की मजबूती के लिए अन्तराष्ट्रीय नोबल पुरूस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा संचालित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन व आसरा विकास संस्थान संयुक्त रूप से जिला बाल कल्याण समिति, जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के सहयोग से 28 फरवरी को तुलसी साधना शिखर कांकरोली के सभागार में जन संवाद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार वैष्णव सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिव लाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद, पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.जे.पी.यू. राजसमंद, कोमल पालीवाल अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति व नदंलाल मेद्यवाल उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ने शिरकत की।
आसरा विकास संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया की इस दौरान ऐ.ड़ी.जे. मनीष कुमार ने जन संवाद में अपने संम्बोधन में कहा की बाल यौन शोषण आज देश की बहुत गंभीर समस्या बन गया है और जन जागरूकता और सर्तकता से ही इस समस्या से निजात पाया जा सकता हे, उन्होंने पोक्सो के मामलें में बने ई-बाक्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव लाल बैरवा ने कहा कि पुलिस भी पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में अपनी कार्यशैली में समय-समय पर बदलाव कर रही हे और मकसद बस यही है की अपराधों में बड़े स्तर पर अंकुश लग सके और आमजन से जुड़ाव बड़ता जाए। उप निदेशक नंदलाल द्वारा महिला एवं बाल विकास की वर्तमान बच्चों से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान पुलिस महिला गश्ती दल (सिग्मा) की सदस्या दुर्गा द्वारा भी लोगों सें जागरूक रहने की अपील की और आवश्यकता पर पुलिस की मदद लेने की बात कही। कोमल पालीवाल ने जन संवाद में सभी प्रतिभागीयों से वार्ता करते हुए उन्हें बताया की आज उचित देख भाल और संरक्षण के बच्चों के पुर्नवास में वर्तमान चुनोतिया क्या आ रही है, उनके द्वारा बाल कल्याण से जुड़े जिले के महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर प्रतिभागीयों के साथ सामुहिक संवाद किया और समस्याए/जिज्ञासाओं को जाना।
मामलों में हुए पूर्व के हस्तक्षेपों को सभी के सामने रखा और सांझा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आसरा विकास संसथान के प्रभारी समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने किया।
बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारीता विभाग,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन राजसमंद के कन्सलटेन्ट सखाराम मेद्यावाल, मां पन्ना धाय बालिका गृह की पर्यवेक्षक अधिकारी सरोज उपाध्याय, व सुनीता चौहान, श्री आसरा विकास संस्थान से लेखाकार भवंर श्रीमाली,हंसाराम, हिमानी, मीना तौमर, घनश्याम, और महिला पर्यवेक्षक, पूर्व प्राथमिक शिक्षक, बीसी/बीपीए पोषण अभियान कार्मिक तथा महिला मंच सहित जिले की स्वयंम सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदी उपस्थित रहे।