बजर राउण्ड और क्विज राउण्ड में विद्यार्थियों ने अपनी कुशाग्र बुद्धि का परिचय दिया
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय डॉ.सी.वी.रमन इन्वेंशन 2022 प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. बी.एल जाट (मुख्य चिकित्सा अधिकारी गो.रा.चिकित्सालय नाथद्वारा), ललीत कोठारी (प्रधानाचार्य गो.रा.उ.मा.विद्यालय नाथद्वारा), एवं विशिष्ठ अतिथी आलोक शर्मा (प्रधानाचार्य रा.उ.मा.विद्यालय शिशवी) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्थान के सह निर्देशक यशवन्त प्रजापत, सचिव मोनिका प्रजापत, प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली के द्वारा उपरणा एवं कुमकुम तिलक लगाकर किया गया। संस्थापक नरेश प्रजापत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई।
प्रभारी एवं वरिष्ठ विज्ञान अध्यापक फारूख हुसैन एव कोमल शर्मा ने बताया की तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता मे लगभग 108 विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय पर आधारित अलग-अलग बजर राउण्ड, क्विज राउण्ड मे अपनी कुशाग्र बुद्धि का परिचय दिया। नन्हें बाल वैज्ञानिकों से पूछे गये प्रश्नों के उत्तर अनोखें अंदाज़ मे दिए। इस समारोह मे अतिथियों द्वारा तालियाँ बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रतियोगिता मे टीम ‘ए’ के हिम्मत सिंह देवडा, ईशान भाटी, लक्की प्रजापत विजेता एव टीम ‘बी’ के रोहित शर्मा, जयनित माली, पूजा कुँवर उपविजेता रहे। समारोह मे संस्थान की मासिक पत्रिका एस.बी.एस. टाइम्स का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका क्षणप्रभा पालीवाल एवं भावेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में श्री तरूण कुमार जोशी, जमना कुमावत, अनिल जीनगर, राकेश जोशी, विष्णु कुमावत, एश्वर्य शर्मा, साजन माली, लताशा गौरवा, माया कुँवर सोलंकी, नीतु सनाढ्य, चन्दा सोलकीं आदी उपस्थित रहे।