इलेक्ट्रीशियन ओर फीटर के विद्यार्थियों का लिया गया इंटरव्यू
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। उपली ओड़न स्थित नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंज़िनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(प्राईवेट) आईटीआई के पांच विद्यार्थियों का चयन विख्यात मल्टीनेशनल गोयन्का ग्रुप के वेलस्पन कंपनी में चयन हुआ है।
पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने बताया कि गुजरात के कच्छ स्थित वेलस्पन मेटेलिक्स लिमिटेड ओर वेलस्पन डी.आई पाइप्स लिमिटेड का संस्थान में कैम्पस इंटरव्यू हुआ। जिसमें कंपनी के एच आर हेड परितोष आचार्य, स्तुति शर्मा, अजित कुमार महतो, ओर ब्रजेश पटेल ने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ओर फीटर के विद्यार्थियों के लिखित टेस्ट और इंटरव्यू लिए गए। जिसमे पांच विद्यार्थी अनुज मीणा, भेरूलाल रेगर, यश पालीवाल, राजकुमार व्यास, अभय सोलंकी का चयन टेक्निकल एसोसिएट्स पद पर हुआ है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चैयरमेन अशोक पारीख निदेशक दीपेश पारीख प्राचार्य डॉ. पंकज राठी ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दीं।