विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक डॉ. सी.पी जोशी के प्रयास हुए सफल
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। हाल ही में पिछली 5 जनवरी को नाथद्वारा में लगभग 18 करोड़ की लागत से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने किया था। अब राज्य सरकार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के सुचारू संचालन के लिये 22 अतिरिक्त नवीन पदो की स्वीकृति दे दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव श्रीमती निमिषा गुप्ता के वित्त विभाग की सहमती पश्चात आदेशानुसार 8 चिकित्सा अधिकारी, नर्स श्रेणी प्रथम के 2, नर्स श्रेणी द्वितिय के 10, फार्मासिस्ट का एक, वरिष्ठ लिपिक का एक पद सृजित किया गया है।
भवन के निमार्णाधीन होने के साथ ही पदो की स्वीकृति प्राप्त होने पर अब शीघ्र ही नाथद्वारा में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सेवायें आमजन को गुणवत्तायुक्त मिलने लगेगी। विंग में पर्याप्त चिकित्सको एवं अन्य नर्सिंग एवं सहायक कार्मिकों के पदो के सृजित होने से लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, जेएसवाई वार्ड, प्री एवं पोस्ट ऑपरेटीव रूम, स्तनपान कक्ष, पीडीयाट्रीक इंटेसिव केयर युनिट, आईसीयू, एचडीयू, एमटीसी – कुपोषण उपचार केन्द्र के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, प्रसुताओं, नवजात शिशु एवं बच्चों को नाथद्वारा में ही उचित चिकित्सकीय सलाह, देखभाल एवं उपचार मिल सकेगा।
विंग के तैयार होने तथा पदो पर नियोजन के साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच एवं बच्चों की विशेष देखभाल होगी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा जिससे नाथद्वारा शहर के साथ ही नाथद्वारा विधानसभा में स्थित ग्रामीण क्षैत्र के लोगों को भी लाभ होगा तथा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी होगी।