टीकाकरण से वंचित 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लंगेगे टीके
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत जिले में आज से आगामी 7 दिनों तक टीकाकरण से वंचित 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा। जिले में अभियान के तहत कुल 152 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे है। ये टीकाकरण सत्र उन्ही गांवो, ढाणियों में आयोजित किये जा रहे है जहां टीकाकरण कवरेज कम है। यह जानकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने दी।
डॉ. मीणा ने बताया की जिले में अभियान को लेकर सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। अभियान की सफलता के टीकाकरण से वंचित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की गई है। सैक्टर स्तर से माइक्रोप्लान तैयार किये गये है तथा वंचित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र की जानकारी आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से दी गई है।
अभियान के तहत 157 टीकाकरण सत्रो का होगा आयोजन
उन्होंने बताया की आगामी 7 दिनों में अभियान के तहत भीम के 15 गांवो में , देवगढ़ के 5 गांवो मे , राजसमंद ब्लॉक के 11 गांवो में, राजसमंद शहरी क्षैत्र के 16 स्थानों मे, आमेट के 31 गांवो में, खमनोर के 23 गांवो में, नाथद्वारा शहरी क्षैत्र में 7 स्थानों, कुम्भलगढ़ के 20 गांवो में, रेलमगरा के 24 गांवो में कुल 152 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। सत्र का समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक का रहेगा। अभियान के पहले ही दिन दिनांक 7 मार्च को 82 स्थानों पर टीकाकरण सत्रो का आयोजन किया जायेगा।
जिला स्तर से सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है कि सभी वंचित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पूरा होने तक सत्र को समाप्त नही किया जाये। सत्र समाप्ति से पहले सैक्टर के प्रभारी से अनुमती लेना आवश्यक होगा।
आवश्यक संसाधन ड्यू लिस्ट एवं प्रचार प्रसार सामग्री नही मिलने पर होगी कार्यवाही
आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा ने बताया की अभियान की मोनिटरिंग के लिये राज्य स्तर एवं जिला स्तर से मोनिटर्स की नियुक्ति की गई है वे टीकाकरण सत्र स्थलों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा सत्र स्थल पर टीकाकरण के लिये आवश्यक संसाधन सभी प्रकार की वैक्सीन, हबकटर, लाल व काली पॉलीथीन बैग, एनाफिलिक्स किट व प्रचार प्रसार सामग्री की उपलब्धता को देखेंगे टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट सत्र स्थल पर वैक्सीनेटर, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास उपलब्ध होना भी जरूरी हैं। आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता में कमी या कौताही बरतने पर तत्काल राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने को लेकर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
विभागीय अधिकारी भी करेंगे निरीक्षण।
जिला स्तर से दिये गये आदेशानुसार अभियान के तहत सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, एलएचवी सभी सत्रो की मोनिटरिंग करेंगे।