स्कूटी मिलने से विशेष योग्यजन के चेहरे खिले
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी स्कूटी योजना 2021 के तहत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में रविवार को जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने 9 विशेष योग्यजन व्यक्तियों को स्कूटी व हेलमेट निःशुल्क वितरित की स्कूटी मिलने से दिव्यांगो के चेहरे खिल गये।
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 120 “कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए युवाओं को स्कूटी” वितरित की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागए राजसमन्द द्वारा विषेश योग्यजनों को अध्ययन एवं रोजगार हेतु गतिषीलता वृद्धि हेतु स्कूटी योजना 2021-22 के अंतर्गत चयनित विषेश योग्यजनों को अशोक टांक नगर-परिषद सभापति एवं जिला कलक्टर के कर कमलों द्वारा कलक्टर कार्यालय परिसर में 6 मार्च को 4 पहिया वाली हिरो मोटोकॉर्प की 09 स्कूटिया हेलमेट सहित निःशुल्क वितरण की गयी। इस दौरान जिला कलक्टर ने दिव्यांगजनों से बातचित करते हुए उनकों सरकारी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त होने पर बधाई दी साथ ही उन्होंने उनके भविष्य में आगे बढने और उनकी कैरियर सम्बन्धी योजनाओं के बारे में चर्चा की और उनको प्रोत्साहित किया और माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जय प्रकाश ने इन आवेदकों का चयन पात्रता के आधार पर जिला स्तरीय गठित कमेटी द्वारा किया गया स्कूटी हेतु पात्रता एवं शर्ते एवं वांछित दस्तावेजों में आवदेक का 40 प्रतिषत या इससे अधिक का निःशक्तता प्रमाण पत्र 2 लाख से कम की आय का प्रमाण-पत्र, नियमित अध्ययरत का प्रमाण-पत्र या रोजगार का प्रमाण-पत्र, शपथ पत्र, फोटो आयु 29 वर्ष से कम का प्रमाण-पत्र मूल-निवास प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्कूटी योजना में लाभन्वित होने वालों में कविता कुमारी, दिनेश चंद्र, चतुर सिंह, सीमा बाई, प्रवीण दुबे, राहुल प्रजापत, लालू राम गुर्जर तिलकेश, स्कूटी योजना में स्कूटी मिलने पर खुशी जताई एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारीगण उदयसिंह राणावत, सुरेन्द्र प्रजापत, दिनेशचंद मीणा, संदीप डिग्रवाल, जसराज बडौला, शंकरलाल ननोमा, भवानी सिंह चैपावत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।