महिला सशक्तिकरण से सशक्त समाज का निर्माण संभव – जिला कलक्टर सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से सशक्त समाज का निर्माण सभव है, इसलिये महिलाओं को हर प्रकार से आगे बढाया जाना चाहिये। इसके साथ ही सभी को महिला को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं से कहा कि वे बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अद्यतन हो उनका अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाए, पालनहार योजनाए, राजश्री योजना आदि में पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचार पर कड़ी सजा देना हमारा दायित्व है। और महिलाएं किसी भी तरह की घटनाओं के लिए जिला पुलिस कार्यालय आकर हमें जानकारी दें सकती है। उन्होने कहां की बेटी और बेटे में कोई भेद नहीं करें व महिलाओं को हर क्षेत्र में सुरक्षा मिले।
जिला परिषद राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी ने कहा कि महिलाएं सामाजिक बुराइयों के प्रति आवाज उठाएं व जागरूक रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष वैष्णव ने बताया कि कानून के समक्ष सभी समान होते हैं। महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर कहा कि महिलाओं के लिए संविधान के अनुच्छेद में कई कानून पारित किए गए हैं जिससे वे सुरक्षित रह सकती है।
कार्यक्रम में देलवाडा प्रधान कषनी गमेती, राजीविका की सुमन अजमेरा, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक रश्मि कौशिक, खमनोर नीता पारीक, देलवाड़ा सविता टी, पीण्सी शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।