सीएमएचओ ने बताये चिरंजीवी योजना में पंजीयन के लाभ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने एवं ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें प्रदान करवाने में आशा सहयोगिनयां महत्पपूर्ण भुमिका का निर्वहन कर रही है। क्षय रोग उन्मुलन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं अधिक से अधिक टी.बी संभावित रोगीयों को उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर कर जांच करवाने वाली तीन आशा सहयोगिनीयों मंजु कुंवर जीवाखेड़ा, सीमा गर्ग खण्डेल व बाली वैष्णव सुन्दरचा को जिला स्तरीय समारोह में सीईओ जिला परिषद् उत्साह चौधरी ने पुरूस्कृत किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लाभ बताये तथा कहा की गंभीर बिमारी के होने अथवा कोई दुर्घटना होने पर जीवन भर की कमाई खत्म हो जाती है तथा कई बार कर्ज लेकर उपचार करवाना पड़ता है। ऐसे में यह योजना संजीवनी बन जाती हैं, योजना में 10 लाख का कैशलेस इलाज चिरंजीवी से जुडे़ सरकारी व प्राईवेट हॉस्पीटल में निःशुल्क हो जाता है।