एक वैष्णव ने अनूठे तरीके से मनाया अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस पर गो.ति.श्री राकेशजी महाराज का जन्म दिवस
वर्षभर के लिए नोटबुक, पेन, पेन्सिल, रबर, शार्पनर, स्केल, पाऊच, स्कूल बेग, एग्जाम पेड, स्वेटर, मौजे, जूते आदि वितरित किये
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा तहसील की देलवाड़ा पंचायत समिति के दाड़मी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कल पिछड़े परिवारों की 50 बालिकाओं को शिक्षा प्राप्ति में बल प्रदान करने के उद्देश्य से वर्षभर के लिए शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका निवासी एनआरआई श्रीमनीष भाई अभिलाषा तथा वित्तीय सहायता से यह आयोजन दिव्य शंखनाद की टीम द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता तथा दिव्य शंखनाद परिवार के सदस्य श्रीकमलेश पालीवाल की अनुशंसा पर नेड़च पंचायत के दाडमी गांव के इस विद्यालय का चयन किया गया। यहां पिछड़ी जातियों के गरीब परिवारों के बालक बालिकाएं अध्ययन करते हैं। जो सामग्रियां वितरित की गयीं उनमें प्रत्येक बालिका को श्रीनाथजी के प्रसाद स्वरूप एक लड्डू श्रीप्रियाजी का, एक स्कूल बेग, एक एग्जाम क्लिपिंग पेड, पांच से दस पेन एवं इतनी ही पेन्सिलें, रबर, शार्पनर एवं एक स्केल पाऊच में रख कर प्रदान किये गये। इनके साथ सभी बालिकाओं के उनी स्वेटर, एक जोड़ी स्कूल शूज एवं एक जोड़ी मौजे शामिल थे।
इस अवसर पर दिव्य शंखनाद के संपादक कृष्ण कन्हैया सनाढ्य, श्री कमलेश पालीवाल, मदन मोहन सनाढ्य, वृदिनी, गर्विता एवं गोकुल ने वितरण में सहयोग किया। वहीं वितरण आयोजन के दौरान दाड़मी गांव की सरपंच लाली देवी, अन्य गणमान्य व्यक्तियेां सहित विद्यालय के प्रधानाध्यपकजी, वरिष्ठ शिक्षिका एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित विद्यालय परिवार एवं गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीजी के कृपा पात्र वैष्णव श्री मनीष भाई का आभार जताते हुए दिव्य शंखनाद की टीम का अभिनन्दन किया। यह भी उल्लेखनीय है श्री मनीष भाई इस प्रकार की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन निरंतर प्रदान करते रहते हैं।