बाल कल्याण समिति को मिली सूचना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले के आर.के चिकित्सालय, नाथद्वारा चिकित्सालय, शिशु गृह में पालना गृह संचालित है इसके बाद भी बुधवार सुबह केलवा के आगे हाइवे किनारे मियारी गाँव के सार्वजनिक शौचालय के यहां दो जुड़ाव बालिकाओं के मिलने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को सूचना दि तथा एम्बुलेंस से महोब्बत सिंह जी द्वारा चिकित्सालय लाया गया। अध्यक्ष पालीवाल के द्वारा शिशु गृह के कॉर्डिनेटर प्रकाश चन्द्र सालवी व चाइल्ड लाइन के समन्यवक मरुधर सिंह देवड़ा को बताया व आवश्यक निर्देश दिए।
चिकित्सालय में दोनों बालिकाओं का पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित व शिशु चिकित्सक डॉ. सारांश के द्वारा दोनों को आई.सी.यू में भर्ती किया गया। प्रिमेच्योर व खुले में रहने से ठंड लगने से उनका विशेष इलाज किया गया। किन्तु बालिकाओं के वजन कम होने व इंफेक्शन होने से उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय के लिए रेफ़र किया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा ने भी चिकित्सालय में आकर बालिकाओं की स्वास्थ्य जानकारी ली।
उक्त परिस्थितियों पर बाल कल्याण समिति के द्वारा विशेष बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्यत बहादुर सिंह चारण, रेखा गुर्जर, हरजेंद सिंह चौधरी, सीमा डागलिया उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि यदि कोई अवांछित शिशु है या कोई अपने शिशु को नहीं रखना चाहता है तो रोड़ पर छोड़ने के बजाय बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हो कर सरेंडर कर सकते है या पालना गृह में छोड़ सकते है जिसके बाद बालक को लिगल फ्री कर एडॉप्शन में दिया जाता है इस दौरान बालकों के शिक्षा स्वास्थ्य का निरीक्षण बाल कल्याण समिति द्वारा किया जाता है। उक्त मामले की नारायण सिंह के द्वारा रिपोर्ट देने पर केलवा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है जिसकी जांच थाने के ए.एस.आई. जयपाल सिंह जी द्वारा की जा रही है ।