200 शिविरों में अब तक 77 हजार 392 ग्रामीणों ने लिया लाभ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने पीपली अहिरान एवं भाटोली में आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का औचक निरीक्षण किया। साथ हि स्थानिय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशा सहयोगिनीयों से अधिक से अधिक संख्या में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को जोड़ने के लिये भी निर्देशित किया।
जिले में अब तक ग्राम पंचायत स्तर पर 200 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ है जिसमें 77 हजार 392 ग्रामीणों ने लाभ लिया है तथा शिविरों के माध्यम से 60 हजार 881 मरीजों का उपचार संभव हुआ है। वहीं 2 हजार 37 मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रेफर किया गया है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा सेंवाओं के लिये 1 हजार 607 मरीजों को टेलीकन्सलटेंसी के माध्यम से परामर्श उपलब्ध करवाया गया है। शिविरों में 919 ग्रामीणों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने कुंवारिया पीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।