राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने खमनोर ब्लॉक के सालोर में आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर के साथ ही रेलमगरा में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सालोर में आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित चिकित्सा अधिकारीयों को एएनएम एवं आशा के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आमजन को मोबिलाईज कर ई संजीवनी के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की चिकित्सकीय सलाह प्रदान करवाने एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिये निर्देशित किया।
रेलमगरा ब्लॉक स्थित पीएचसी बनेड़ीया का औचक निरीक्षण किया तथा वहां निमार्णाधीन वार्ड का अवलोकन किया साथ हि चिकित्सा अधिकारी को प्रोटोकॉल के अनुसार निमार्ण कार्य करवाने के लिये निर्देशित किया। रेलमगरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत आंजना में स्वीकृत उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिये आंवटित जमीन का निरीक्षण किया साथ ही आंजना आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का अवलोकन किया तथा सत्र स्थल पर अन्य नियमित टीकाकरण के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिये भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देशित किया। उन्होंने यहां पर टीकाकरण के साथ ही अन्य लाभार्थियों को भी सेवाओं से लाभान्वित करने के लिये कहा। पीएचसी धनेरिया एवं सीएचसी रेलमगरा का भी औचक निरीक्षण कर वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।