स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग और बलिदान को जीवन में आत्मसात करें – जिला कलक्टर
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। देश को आजादी दिलाने वाले हमारे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को युवा पीढ़ी अपने जीवन में आत्मसात कर उनके पद चिह्नों पर चलकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाने के प्रयास करें। यह बात गुरुवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा आजादी का अमृत महोत्सव पर मुख्यालय स्थित गायत्री शक्तिपीठ, किशोरनगर, राजसमन्द के सभागार में 12 मार्च तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर राजसमन्द जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में जिस तरीके से आजादी से जुड़े पहलूओं एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को डिजीटल मीडिया के माध्यम से दर्शाया गया है। उससे निश्चय ही युवा पीढ़ी को योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी बात को समझने के लिए व्यक्ति का जिज्ञासु होना जरूरी है और इसके लिए आदमी को हमेशा प्रयास करने की आवश्यकता है। जागरूक बनकर ही हम अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकार की अनेक योजनाओं को दर्शाया गया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने एवं गांधीजी के सपनों को पूरा करने के लिए खुले में शौच न जाकर घर में बने शौचालय का उपयोग करें।
उद्घाटन समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने जिले में चलाई जा रही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की योजना पर बल देते हुए कहा कि आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ अंतिम व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है ऐसे में इस प्रकार की प्रदर्शनी आमजन के साथ-साथ युवा पीढ़ी को योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करने में उपयोगी साबित होगी।
क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में आमजन के साथ-साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को जानकारी प्रदान की जा रही है। प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव, इंडिया टोक्यो 2020, फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज, मैं फिट तो इंडिया फिट, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, तीन तलाक पर वार, 18 नहीं 21 होगी बेटियों की शादी की उम्र के अलावा कृषि, स्वच्छ भारत अभियान 2.0, जल शक्ति अभियान, देश की पहली स्क्रैप नीति, प्रधानमंत्री गति शक्ति, एक देश एक संविधान एक निशान एक बाजार, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक राशन, बजट-2022-23 की मुख्य बातों को डिजिटल एवं पैनल के
प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग, बैंक, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायत समिति द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मीणा ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। इस दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी के दौरान कोविड टीकाकरण शिविर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है।