चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सर्वाधिक लोगो को जोड़ने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को किया सम्मानित
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सैक्टर स्तर पर आयोजित होने वाले समीक्षा बैठक को चिकित्सा अधिकारी एजेण्डा बना कर माईक्रोलेवल पर विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से समीक्षा करें जिससे बेहतर परिणाम आयेंगे। यह निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने रेलमगरा सीएचसी सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में दियें। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से लोगो को लाभ दिलवाने कि आवश्यकता है, सैक्टर स्तर पर हमे पता हो की किस गांव में कितने व्यक्ति इस जनकल्याणकारी योजना से वंचित रह गये है।
योजना में स्वास्थ्य बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है। जो प्रत्येक परिवार चाहे वह गरीब हो सामान्य आर्थिक स्थिती वाला सभी के लिये बिमारी एवं दुर्घटना आर्थिक कवच का कार्य करेंगी। इसके लिये जिले में संचालित इंटीग्रेटेड अप्रोच शिविरों में अधिक से अधिक लोगो को मोबिलाईज कर शिविर के दिन ही योजना से जोड़ने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में विभाग अन्तर्गत संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमो सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर गांव वार विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में गवारड़ी ग्राम पंचायत में सबसे अधिक 88 लोगो को प्रेरीत कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 850 रूपये प्रिमियम देकर जोड़ने के लिये एएनएम हेमा मीणा को बैठक में सम्मानित किया गया । वहीं चंदा स्वर्णकार सीएचसी रेलमगरा, संतोष रेगर पीपली अहिरान, कुसुम सालवी एएनएम फूंकिया, सीता कुमावत एएनएम भामाखेड़ा, मीना रेगर एएनएम जगपुरा को परिवार कल्याण में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बीसीएमओ डॉ. राष्ट्र सहना आजाद सहित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रेगर एवं ब्लॉक में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।