आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का राष्ट्रगान के साथ समापन
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अपने देश की आजादी के लिए सर्वस्व बलिदान करने बाले सेनानियों से प्रेरणा लेकर यदि हम सब मिलकर पर्यत्न करे तो निश्चित ही देश को नई उचाईयों तक ले जा सकते है। हमे केवल शब्दों से नहीं अपने कार्यो एवं प्रयासों से सच्ची श्रृद्वांजली देकर आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाना है। उक्त विचार सभापति अशोक टांक ने जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा की पिछले 75 सालो में देश को आगे बढ़ाने के लिए सबने मिलकर प्रयास किया है। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा विभाग की ओर से प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉल लागाने वाले विभागो तथा प्रदर्शनी में सहयोग करने बाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया गया।
प्रारम्भ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अलावा प्रदर्शनी स्थल पर कुषि विभाग, बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, भारतीय डाक विभाग, पंचायत समिति तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी स्टॉल लगाई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा एवं जॉच शिविर तथा कोविड टीकाकरण कैम्प का भी आयोजन किया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान आयोजित 12 सत्रों में विभिन्न विषयों पर अनेक विभागो के अधिकारियों के व्याख्यान दिलवाकर योजनाओं की जानकारी दिलावाई गई, साथ हि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
राजसमंद जिला मुख्यालय पर संचालित 52 सरकारी एवं निजी विधालयो, द्वारकेश कन्या महाविधालय राजसमंद, भूपाल्स नोबल्स कन्या महाविधालय राजसमंद, द्वारकेश महाविधालय भावा, दत्तात्रेय महाविधालय भावा, महिर्षि महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय भावा, द्वारिकाधीश शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय भावा, सेंट मीरा महाविधालय नाथद्वारा रोड़, एसएमबी राजकीय महाविधालय नाथद्वारा, राजकीय कन्या महाविधालय नाथद्वारा, नाथद्वारा इंस्टीटयूट ऑफ बायो टेक्नोलोजी एण्ड मेनेजमेन्ट एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान, श्रीनाथ बीएससी नर्सिग इंन्सटीट्यूट कांकरोली, श्रीनाथ इंन्सटीट्यूट नर्सिग धोईन्दा, श्रीजी नर्सिग इंन्सटीट्यूट नाथद्वारा के विधार्थियों ने तथा नगर परिषद के कार्मिकों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग खमनोर, रेलमगरा तथा राजसमंद परियोजना की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगनियों के अलावा अनेक विभागों तथा संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।