राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ. तरूण चौधरी ने लक्ष्य कार्यक्रम में सर्टिफिकेशन को लेकर सीएचसी रेलमगरा एवं सीएचसी आमेट का निरीक्षण किया। उन्होंने लेबर रूम स्टॉफ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में सर्टिफिकेशन के लिये लेबर रूम में दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण तो हो ही साथ ही सभी आवश्यक रिकार्ड का अद्यतन तथा प्रोटोकॉल के अनुसार संधारित होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उदे्श्य चिकित्सा संस्थानों पर गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुनिश्चित करना है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत 8 मानदंडो पर चिकित्सा संस्थानों को परखा जायेगा जिसमें सर्विस प्रोविजन, पेशेन्ट राईट्स, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इन्फेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मेनेजमेंट व आउटकम है। जिले में लक्ष्य सर्टिफिकेशन हेतु सीएचसी आमेट, रेलमगरा, देवगढ़ व रेलमगरा का चयन किया गया है। निरीक्षण में उनके साथ दक्षता मेंटर डॉ. सुर्यभवानी सिंह चावड़ा, साईकोलोजिस्ट जमील मोहम्मद गौरी भी थे।