राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी के प्रयासों से नाथद्वारा विधानसभा के ग्रामीण क्षैत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मूलभुत ढांचे को मजबूत करने तथा ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें प्रदान करने के उदे्श्य से स्वीकृत कराये गये चिकित्सा क्षैत्र में जारी विकास कार्य उपस्वास्थ्य, स्वास्थ्य केन्द्रों का निमार्ण कार्य प्रगति पर है।
खमनोर पंचायत समिति क्षैत्र की ग्राम पंचायत कोशिवाड़ा में मोखाड़ा गांव में निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केन्द्र मोखाड़ा एवं देलवाड़ा पंचायत समिति क्षैत्र की सेमल ग्राम पंचायत में कागमदारड़ा गांव में निमार्णाधीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने अवलोकन किया। दोनों निमार्णकार्य नाबार्ड से वित्तपोषित है तथा 34-34 लाख रूपये व्यय किये जा रहे है।
उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र में भवन निमार्ण की गुणवत्ता एवं आवश्यक प्रॉटोकॉल को लेकर एनएचएम सिविल चित्तोड़ विंग के इंजीनियर से मौके पर ही आवश्यक चर्चा की तथा दिशा निर्देश दिये।