डॉ.सी.पी जोशी ने कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के डॉ. लाखन पोसवाल से बात
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। इक्कीसवीं सदी में जब उन्नति व उन्नत तकनीक की ओर तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में आज भी ग्रामीण परिवेश में झोला छाप व झाड़फूंक की पद्धति से कई लोगों को अंधविश्वास के चलते अपनी जान जोखिम में डाल देते है। न केवल बड़े बल्कि परिजनों के द्वारा अपने बच्चों के साथ भी इसी प्रकार उपेक्षित व्यवहार गम्भीर बीमारी का रूप ले लेता है।
ऐसा ही एक मामला जिले के खमनोर तहसील का है जहां 7 वर्षीय बालक को जेनरिक बीमारी की शुरूआत आंख में खुजली फिर किल के रूप में हुई जिसने बढ़ कर पूरी आंख को ही संक्रमित कर दिया तब भी झाड़ फूक के भरोसे रहे। बालक को खमनोर चिकित्सालय से उदयपुर रेफर करने पर अति संक्रमित होने पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। यह जानकारी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को मिलने पर बालक को उदयपुर जा कर दिखाने व स्वास्थ्य जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि बालक गम्भीर बीमार है। इस पर क्षेत्रीय विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सी.पी जोशी को अवगत कराने पर उनके द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के डॉ. लाखन पोसवाल से बालक के उचित व त्वरित इलाज हेतु बात की गई।
डॉ. पोसवाल के द्वारा बालक के स्वास्थ्य हितों को देखते हुए दूसरे ही दिन आंखों के व सर्जरी के चिकित्सकीय दल के द्वारा बालक का इलाज व ऑपरेशन किया जाना सुनिश्चित किया गया। बालक के ऑपरेशन के लिए रविवार सायंकाल से तैयारी कर ली गई व सोमवार को प्रातः 10.30 बजे ऑपरेशन थेटर में लेजाया गया। बालक का करीब डेढ़ घण्टे ऑपरेशन चला।
बालक की आई बॉल को जांच के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट 10 दिन में आएगी। बालक को आइसोलेशन वार्ड से आई ऑपरेटर वार्ड में रखा गया जहां उसका पोस्ट ऑपरेटिव इलाज किया जाएगा । बालक के साथ उसकी माता व पिता समेत पूरा परिवार है। बालक का ऑपरेशन एमबी हॉस्पिटल के सीनियर प्रोफेसर व हेड डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. अंकित मोदी, डॉ. प्रयाग गर्ग, डॉ. लिपि मित्तल, डॉ. जितेश, डॉ. हेमन्त के साथ ही नर्सिंग स्टाफ रहे जिनके द्वारा ऑपरेशन किया गया जिनका बाल कल्याण समिति, बालक के परिवार के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बालक के पिता के द्वारा अंधविश्वास पर कहा कि उसकी भूल हुई है अब वह स्वयं के साथ ही आमजन को भी अंधविश्वास के प्रति जागरूक करेगा।
ऑपरेशन के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य पायल कनेरिया व बालक के पिता प्रकाश ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन जी पोसवाल का आभार कहा व बालक के पिता के द्वारा सफल ऑपरेशन होने के बाद चिकित्सकगण को, डॉ.सी.पी जोशी जी को व सभी सहयोगी को अपने परिवार व अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों को बालकों के हितों की उपेक्षित होने, बालश्रम, बाल विवाह, लैंगिक उतपिड़न जैसी किसी भी बात की जानकारी बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन 1098 पर व सम्बंधित पुलिस थाने में देकर बालक के हित मे सहयोग कर सकते है ।