महाराज श्री ने बोर्ड सदस्यों को ऊपरना ओढ़ा कर दिया आशीर्वाद
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीजी मन्दिर मण्डल बोर्ड की बजट बैठक शनिवार शाम को मोती महल स्थित परिसर में आयोजित हुई । बोर्ड अध्यक्ष गो. ति.108 श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में नवनियुक्त सदस्य उद्योगपति मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे बाद मोती महल में शुरू हुई बैठक देर रात 9:30 बजे तक जारी रही।
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। मन्दिर सीईओ जितेंद्र ओझा ने लेखा-जोखा पेश किया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान मंदिर मण्डल द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो, निर्माण, मन्दिर विस्तार योजना, वैष्णवो की सुविधा के लिए किए जा रहे परिवर्तन, मन्दिर की गौशाला, देश भर में मन्दिर की सम्पतियों के रखरखाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल ने मन्दिर बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और अपने विचार भी पेश किए। बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष रिलायंस की प्रमुख कोकिला बेन अम्बानी उपस्थित नहीं थी। वही परेश पारिख, सुरेश सिंघवी, विनोद गोरडिया, परिमल नथवानी, महेंद्र सिंह सिंघवी, चंद्रेश झवेरी, शिवचरण, राजेश कापड़िया और मदन पालीवाल उपस्थित थे। पदेन सदस्य कलेक्टर नीलाभ सक्सेना उपस्थित थे। बोर्ड मीटिंग संपन्न होने के पश्चात महाराज श्री ने सभी बोर्ड सदस्यों को ऊपरना एवं प्रसाद प्रदान कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।